SVS Ventures IPO Listing: रीयल एस्टेट कंपनी की मार्केट में धांसू एंट्री, पहले ही दिन शेयरों में लगा अपर सर्किट

SVS Ventures IPO Listing: रीयल एस्टेट कारोबार में लगी कंपनी एसवीएस वेंचर्स के शेयरों ने पहले ही दिन मार्केट में धमाका कर दिया। इस एसएमई कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट हुए हैं और लिस्ट होते ही अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 21.50 रुपये के भाव पर है

अपडेटेड Jan 12, 2023 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
SVS Ventures के आईपीओ को खास रिस्पांस नहीं मिला था और महज 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SVS Ventures IPO Listing: रीयल एस्टेट कारोबार में लगी कंपनी एसवीएस वेंचर्स के शेयरों ने पहले ही दिन मार्केट में धमाका कर दिया। इस एसएमई कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट हुए हैं और लिस्ट होते ही अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 21.50 रुपये के भाव (SVS Ventures Share Price) पर है जबकि निवेशकों को इसके शेयर 20 रुपये के भाव (SVS Ventures Issue Price) पर जारी हुए हैं। इसके आईपीओ को खास रिस्पांस नहीं मिला था और महज 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 11 करोड़ रुपये का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच खुला था।

    Rex Sealing and Packing में आईपीओ निवेशकों को मिला 6% से अधिक लिस्टिंग गेन, शेयर पहुंचे आखिरी छोर पर

    खुदरा निवेशकों का ही दिखा था शानदार रिस्पांस


    SVS Ventures के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का हिस्सा महज 0.53 गुना सब्सक्राइब हो सका। ओवरऑल यह इश्यू 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ। 11 करोड़ रुपये का यह इश्यू 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच खुला था। इश्यू का प्राइस 20 रुपये और लॉट साइज 6 हजार शेयरों का था।

    Sah Polymers के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग, BSE पर इश्यू प्राइस से 31% ऊपर ₹85 पर लिस्ट हुआ शेयर

    SVS Ventures के बारे में डिटेल्स

    एसवीएस वेंचर्स रीयल एस्टेट कारोबार में है। यह मुख्य रूप से अहमदाबाद और इसके आस-पास के इलाकों में आवासीय और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 8.68 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था। इसके रेवेन्यू में गिरावट आई है लेकिन शुद्ध मुनाफा में शानदार बढ़ोतरी हुई है।

    वित्त वर्ष 2020 में इसे 13.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जो अगले साल 13.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष गिरकर 8.68 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि वित्त वर्ष 2020 में इसे 25 लाख रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था जो अगले वित्त वर्ष में 27 लाख रुपये पर पहुंच गया जो अगले ही वित्त वर्ष 2022 में 1.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

     

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    Tags: #IPO

    First Published: Jan 12, 2023 10:19 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।