SVS Ventures IPO Listing: रीयल एस्टेट कारोबार में लगी कंपनी एसवीएस वेंचर्स के शेयरों ने पहले ही दिन मार्केट में धमाका कर दिया। इस एसएमई कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट हुए हैं और लिस्ट होते ही अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 21.50 रुपये के भाव (SVS Ventures Share Price) पर है जबकि निवेशकों को इसके शेयर 20 रुपये के भाव (SVS Ventures Issue Price) पर जारी हुए हैं। इसके आईपीओ को खास रिस्पांस नहीं मिला था और महज 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 11 करोड़ रुपये का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच खुला था।
खुदरा निवेशकों का ही दिखा था शानदार रिस्पांस
SVS Ventures के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का हिस्सा महज 0.53 गुना सब्सक्राइब हो सका। ओवरऑल यह इश्यू 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ। 11 करोड़ रुपये का यह इश्यू 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच खुला था। इश्यू का प्राइस 20 रुपये और लॉट साइज 6 हजार शेयरों का था।
SVS Ventures के बारे में डिटेल्स
एसवीएस वेंचर्स रीयल एस्टेट कारोबार में है। यह मुख्य रूप से अहमदाबाद और इसके आस-पास के इलाकों में आवासीय और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 8.68 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था। इसके रेवेन्यू में गिरावट आई है लेकिन शुद्ध मुनाफा में शानदार बढ़ोतरी हुई है।
वित्त वर्ष 2020 में इसे 13.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जो अगले साल 13.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष गिरकर 8.68 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि वित्त वर्ष 2020 में इसे 25 लाख रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था जो अगले वित्त वर्ष में 27 लाख रुपये पर पहुंच गया जो अगले ही वित्त वर्ष 2022 में 1.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।