Swiggy Q2: कंपनी को हुआ 625.5 करोड़ का घाटा, मैनेजमेंट ने कहा वित्त वर्ष 2026 Q3 में मुनाफे में आने का टारगेट

Swiggy Q2: स्विगी के मैनेजमेंट ने कहा कि दूसरी तिमाही में विज्ञापन रेवेन्यू बढ़ा है। आगे भी बेहतर ग्रोथ संभव है। क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में ग्रोथ की काफी संभावना है। कॉस्ट के कारण डिलिवरी फीस का फैसला लिया गया है। फूड डिलीवरी बिजनेस में मार्केट शेयर थोड़ा बढ़ा है

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
कंपनी के मैनेजमेंट ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा है कि कंसोलिडेटेड बेसिस पर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मुनाफे में आने का टारगेट है। फूड डिलिवरी कारोबार की ग्रोथ 18-22 फीसदी के बीच रहनी संभव है

लिस्टिंग के बाद पहली बार स्विगी ने कल 3 दिसंबर को तिमाही नतीजे पेश किए थे। दूसरी तिमाही में कंपनी को 625 करोड़ का कंसोलीडेटेड घाटा हुआ है। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी के क्विक कॉमर्स रेवेन्यू में (Quick-Commerce Revenue) में 136 फीसदी तो फूड डिलिवरी रेवेन्यू में 22 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, प्लेटफॉर्म ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू(B2C GOV) में 30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। आज कंपनी के नतीजे और आगे की ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर खास चर्चा के लिए स्विगी के CFO राहुल बोथरा जुड़े। आइए देखते हैं कि उन्होंने कंपनी के आगे के प्लान के बारे में क्या कहा।

नतीजों पर स्विगी के मैनेजमेंट ने कहा कि दूसरी तिमाही में विज्ञापन रेवेन्यू बढ़ा है। आगे भी बेहतर ग्रोथ संभव है। क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में ग्रोथ की काफी संभावना है। कॉस्ट के कारण डिलिवरी फीस का फैसला लिया गया है। फूड डिलीवरी बिजनेस में मार्केट शेयर थोड़ा बढ़ा है। आगे इनोवेशन और ग्रोथ पर फोकस रहेगा। इस साल और 75 से 80 शहरों में लॉन्च करेंगे। मौजूदा शहरों में और ज्यादा विस्तार कर रहे हैं। छोटे शहरों में नए स्टोर्स भी रोजाना 1,000 ऑर्डर्स पूरा कर रहे हैं। इस साल के अंत तक 1000 डार्क स्टोर हो जाएंगे। क्विक कॉमर्स वॉल्यूम में तिमाही आधार पर 24 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है। ऑर्गेनिक ग्रोथ पर हमेशा ही फोकस रहा है। अच्छे एसेट के अधिग्रहण के लिए तैयार हैं।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


स्विगी: मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस कॉल

इस बीच कंपनी के मैनेजमेंट ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा है कि कंसोलिडेटेड बेसिस पर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मुनाफे में आने का टारगेट है। फूड डिलिवरी कारोबार की ग्रोथ 18-22 फीसदी के बीच रहनी संभव है। हाल ही में 10 मिनट में फूड डिलिवरी के लिए 'बोल्ट' लॉन्च किया गया है। 8 हफ्ते में ही कुल फूड डिलिवरी में बोल्ट का हिस्सा 5 फीसदी रहा है। क्विक कॉमर्स में Q2FY27 तक EBITDA ब्रेक-ईवन होना संभव है। मार्च 2025 तक डार्क स्टोर की संख्या दोगुनी करके 1046 करने की तैयारी है। क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी में 1600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट के लिए अलग कंपनी बनाने की तैयारी है। स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए भी अलग कंपनी बनाने की तैयारी है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।