Swiggy Stock Price: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों में 3 फरवरी को 5 प्रतिशत की तेजी आई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 6.4 प्रतिशत तक उछलकर 463.50 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 458.30 रुपये पर सेटल हुआ। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्विगी के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के बंद भाव से 9 प्रतिशत ज्यादा है। कोटक को उम्मीद है कि 2025 से 2028 तक फूड डिलीवरी बिजेनस सालाना 19% की स्थिर दर से बढ़ेगा। वहीं क्विक कॉमर्स सालाना 63% की तेज रफ्तार से बढ़ेगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि फूड डिलीवरी मार्जिन में सुधार से वित्त वर्ष 25-28E के दौरान इस सेगमेंट के लिए कंपनी का एडजस्टेड EBITDA 62% हो जाएगा। हालांकि क्विक कॉमर्स में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और कस्टमर एक्वीजीशन को सपोर्ट करने के लिए निवेश की जरूरत होगी।
मार्केट कैप फिर पहुंचा 1 लाख करोड़ पर
Swiggy का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी शेयर बाजारों में 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुई थी। इसका आईपीओ 3.59 गुना भरा था। बीएसई पर स्विगी का शेयर अभी तक 617 रुपये के हाई और 389.25 रुपये के लो तक गया है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। केवल एक सप्ताह में शेयर 12 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
5 फरवरी को जारी करेगी दिसंबर तिमाही के नतीजे
Swiggy ने अभी अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित नहीं किए हैं। इनकी घोषणा 5 फरवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग के बाद की जाएगी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी का रेवेन्यू 2,146.14 करोड़ रुपये रहा था। स्विगी पर कवरेज करने वाले 15 एनालिस्ट्स में से 10 ने अभी भी स्टॉक को "बाय" रेटिंग दी हुई है। 2 एनालिस्ट ने "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि 3 ने "सेल" कॉल जारी की है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।