Credit Cards

Swiggy के शेयरों पर बर्नस्टीन ने शुरू किया कवरेज, दी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग; कीमत 3% उछली

Swiggy Share Price: बर्नस्टीन उन कई ब्रोकरेज में से एक है, जिन्होंने हाल ही में स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। बर्नस्टीन का मानना ​​है कि स्विगी की वर्तमान वैल्यूएशन उचित है। फूड डिलीवरी सेगमेंट में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू FY25 से लेकर FY27 के दौरान 21 प्रतिशत बढ़ सकती है

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Swiggy का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।

Swiggy Stock Price: अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के शेयरों के​ लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 625 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के BSE पर बंद भाव से 23 प्रतिशत ज्यादा है। बर्नस्टीन की ओर से मिले अपग्रेड से 9 जनवरी को स्विगी के शेयरों में तेजी है।

BSE पर कीमत पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक उछलकर 520.70 रुपये के हाई तक चली गई। हालांकि बाद में कारोबार बंद होने पर शेयर 3.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 507.60 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है। स्विगी के शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुए थे। BSE पर शेयर ने अभी तक 617 रुपये का रिकॉर्ड हाई देखा है।

स्विगी की वर्तमान वैल्यूएशन उचित


बर्नस्टीन ने उल्लेख किया है कि Swiggy भारत की कन्वीनिएंसी इकोनॉमी में विनर्स में से एक है और सुपर-फास्ट डिलीवरी मॉडल की ओर शिफ्ट से इसे फायदा होगा। इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना ​​है कि स्विगी की वर्तमान वैल्यूएशन उचित है। फूड डिलीवरी सेगमेंट में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू FY25 से लेकर FY27 के दौरान 21 प्रतिशत बढ़ सकती है।

Brokerage Radar: टाटा मोटर्स से लेकर हिंडाल्को तक, इन 7 शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस

बर्नस्टीन उन कई ब्रोकरेज में से एक है, जिन्होंने हाल ही में स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। दिसंबर 2024 में जेपी मॉर्गन ने भी स्विगी पर 'ओवरवेट' कॉल के साथ कवरेज शुरू किया था और 730 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। घरेलू ब्रोकरेज एक्सिस कैपिटल ने भी 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और 640 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। सीएलएसए ने दिसंबर के महीने में स्विगी पर कवरेज शुरू किया और 708 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'आउटपरफॉर्म' कॉल जारी की।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।