SWIGGY share price: CLSA ने खरीदारी की राय के साथ शुरू की कवरेज, 4% से ज्यादा भागा शेयर

CLSA on SWIGGY : आज ये शेयर 560 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 536.85 रुपए पर हुई है। स्टॉक में काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ ट्रेड हो रहा है। फिलहाल इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,908,182 शेयर और मार्केट कैप 124,054 करोड़ रुपए है

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
हाल ही में लिस्ट हुई फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड पर कवरेज शुरू करने वाले फर्मों में अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज सीएलएसए भी शामिल है

हाल ही में लिस्टर हुए फूड एग्रीगेटर स्विगी के शेयरों में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। एनएसई पर ये शेयर 10.50 बजे के आसपास 16.75 रुपए यानी 3.20 फीसदी की बढ़त के साथ 555 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज ये शेयर 560 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 536.85 रुपए पर हुई है। स्टॉक में काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ ट्रेड हो रहा है। फिलहाल इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,908,182 शेयर और मार्केट कैप 124,054 करोड़ रुपए है।

मौजूदा स्तरों से 32 फीसदी  तेजी  की उम्मीद

हाल ही में लिस्ट हुई फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड पर कवरेज शुरू करने वाले फर्मों में अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज सीएलएसए भी शामिल है। ब्रोकरेज ने 708 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के स्टॉक के लिए 'आउटपरफॉर्म' कॉल जारी किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 32 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।


Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

CLSA ने खरीदारी की राय के साथ स्विगी कवरेज शुरू की

CLSA ने खरीदारी की राय के साथ स्विगी कवरेज शुरू करते हुए कहा है कि कंपनी के पास बड़ा और तेजी से बढ़ता TAM (Total Addressable Market) है। कंपनी को पहले कदम उठाने का फायदा मिलेगा। ग्रोथ के साथ एक्जिक्यूशन बेहतर हो रहा है। कंपनी के मुनाफे में सुधार दिख रहा है। वित्त वर्ष 2024-27 तक भारतीय क्विक कॉमर्स में 6 गुना का उछाल संभव है। स्विगी को क्विक कॉमर्स में तेजी का बड़ा फायदा मिलना संभव है। जोमैटो के मुकाबले सुस्त रहने की उम्मीद है। हालांकि ये गैप भाव में शामिल है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 10, 2024 11:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।