Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market news : GIFT निफ्टी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है,जो दिन की सपाट से सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है। एशियाई बाजारों में तेजी है। निक्केई में 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है
Stock Market : अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 14 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.19 फीसदी पर आ गई, जबकि अमेरिकी 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 5 बेसिसि प्वाइंट गिरकर 4.12 फीसदी पर आ गई है
Market trend : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 10 दिसंबर को सपाट से लेकर सकारात्मक शुरुआत होने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले 24,734.5 के आसपास कारोबार कर रहा था। भारतीय शेयर बाजारों में 9 दिसंबर को सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, ऑटो और फार्मा शेयरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 24,600 के करीब बंद हुआ। हालांकि, कैपिटल गुड्डस, आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के अंत सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 81,508.46 पर और निफ्टी 58.80 अंक या 0.24 फीसदी गिरकर 24,619 पर बंद हुआ। सप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी : GIFT निफ्टी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है,जो दिन की सपाट से सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है। निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 24,734.5 के आसपास कारोबार कर रहा था। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 11.50 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 24,717 के स्तर पर दिख रहा है।
भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत
भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत रहैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्दी मजबूती है। 14 साल बाद चीन में मॉनेटरी पॉलिसी का रुख बदलकर नरम करने से एशियाई बाजारों के सेंटिमेंट मजबूत हैं। सोने और क्रूड में भी बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि अमेरिका में बाजार रिकॉर्ड स्तरों से फिसले हैं।
सिंजीन में आज ब्लॉक डील संभव
सिंजीन में आज 660 करोड़ रुपये बड़ी ब्लॉक डील संभव है। बायोकॉन 2% हिस्सेदारी बेच सकती है। 5 फीसदी तक के डिस्काउंट के साथ सौदे के होने की उम्मीद है। इंडिकेटिव प्राइस 825 रुपये प्रति शेयर है।
Vi: 1980 करोड़ रुपए जुटाने को बोर्ड की मंजूरी
Vodafone Idea प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 1980 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स को शेयर जारी होंगे।
नवंबर में बीमा कंपनियों के प्रीमियम घटे, निजी जीवन बीमा कंपनियों के प्रीमियम बढ़े
नवंबर में बीमा कंपनियों के प्रीमियम में साढ़े चार परसेंट की गिरावट दिखी है। LIC का प्रीमियम सबसे ज्यादा 27 फीसदी घटा है। हालांकि प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में 31 फीसदी की बढ़त हुई है। निजी कंपनियों का कुल APE 44 फीसदी बढ़ा है।
फोकस में BEL
BEL को 634 करोड़ के कई ऑर्डर मिले हैं। अप्रैल से अब तक कंपनी को 8,828 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। आकाश मिसाइल सिस्टम, टेलीस्कोपिक साइट गन का ऑर्डर मिला है। कम्यूनिकेशन इक्विपमेंट, जैमर, EVM के लिए भी ऑर्डर मिले हैं।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में तेजी है। निक्केई में 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि ताइवान के बाजार में 0.54 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। कोस्पी में 2.26 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 1.49 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक सोमवार को गिरावट पर बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 240.59 अंक या 0.54 फीसदी गिरकर 44,401.93 पर आ गया, एसएंडपी 500 37.42 अंक या 0.61 फीसदी गिरकर 6,052.85 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 123.08 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 19,736.69 पर आ गया।
अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 14 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.19 फीसदी पर आ गई, जबकि अमेरिकी 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 5 बेसिसि प्वाइंट गिरकर 4.12 फीसदी पर आ गई।
डॉलर इंडेक्स सपाट
मंगलवार को अमेरिकी डॉलर येन के मुकाबले इस महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया,क्योंकि ट्रेडर्स फेडरल रिजर्व की नीति के बारे में आगे के संकेतों के लिए अगले दिन आने वाले अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर नजर रख रहे हुए थे। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.21 के स्तर पर दिख रहा है।
फंड एक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 9 दिसंबर को नेट बॉयर रहे और उन्होंने 9 दिसंबर को 724 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,648 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।