Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर आज 5 फरवरी को तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले 4% से अधिक गिर गए। कंपनी आज शाम शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों (Swiggy Q3 Results) का ऐलान करेगी। सुबह 10.25 बजे के करीब, स्विगी के शेयर एनएसई पर 4.35 फीसदी की गिरावट के साथ 415.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
फिलहाल स्विगी के शेयर अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। स्विगी के शेयरों में बीते 21 जनवरी से ही दबाव देखा जा रहा है, जब जोमैटो ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था।
Zomato ने बताया था कि फूड डिलीवरी बिजनेस में सुस्ती देखी जा रही है। वहीं इसका क्विक-कॉमर्स वर्टिकल "ब्लिंकइट (Blinkit)" अभी कुछ और तिमाहियों तक घाटे में रहेगा, क्योंकि कंपने उसके डार्क स्टोर्स नेटवर्क के विस्तार पर निवेश कर रही है। ऐसे में निवेशक यह देखना चाहेंगे कि स्विगी अपने तिमाही नतीजों में इस तरह की कोई टिप्पणी करती है या नहीं।
Swiggy के शेयर पहले से ही IPO के बाद बनाए अपने हाई से गिर रहे थे और Zomato के नतीजों के बाद इसमें और गिरावट आई। 28 जनवरी को स्विगी का शेयर उसके प्राइस 390 रुपये से भी नीचे चला गया और इसने 389 रुपये का अपना नया निचला स्तर बनाया।
इस बीच ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सोमवार 3 फरवरी को स्विगी के शेयरों को लेकर रिपोर्टस जारी की और इसे "BUY" रेटिंग दी। साथ ही इसके लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया।
Kotak का कहना है कि स्विगी के फूड डिलीवरी मार्जिन में सुधार होगा, जिससे FY25-28 के दौरान EBITDA में 62% CAGR देखने को मिलेगा। हालांकि, क्विक-कॉमर्स सेगमेंट में इंफ्रास्ट्रक्चर और कस्टमर एक्विजिशन के लिए निवेश जारी रहेगा।
इससे पहले सितंबर तिमाही में स्विगी को 625.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 3,601.5 करोड़ रुपये रहा था।
Swiggy को कवर करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 11 ने इस शेयर को "BUY" रेटिंग दी है। वहीं 2 एनालिस्ट्स ने इसे"HOLD" रेटिंग और 3 ने इसे "SELL" की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।