Zomato तो डूबी ही, Swiggy के शेयरों ने भी दिया झटका, इंट्रा-डे में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर स्विगी के शेयरों में इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) के कमजोर नतीजों का ऐसा दबाव दिखा कि यह करीब 11 फीसदी टूट गया। पिछले साल 2024 में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों के लिए यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
Zomato ने फूड डिलीवरी बिजनेस में मंदी का संकेत दिया तो इसका झटका Swiggy को भी लगा क्योंकि इसका भी कोर बिजनेस फूड डिलीवरी का है।

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर स्विगी के शेयरों में इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) के कमजोर नतीजों का ऐसा दबाव दिखा कि यह करीब 11 फीसदी टूट गया। पिछले साल 2024 में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों के लिए यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज BSE पर यह 8.08 फीसदी की गिरावट के साथ 440.30 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.81 फीसदी की गिरावट के साथ 427.20 रुपये के भाव तक आ गया था। इसके शेयर 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुए थे।

Swiggy के शेयरों पर Zomato के नतीजे ने क्यों बनाया दबाव?

जोमैटो ने फूड डिलीवरी बिजनेस में मंदी का संकेत दिया तो इसका झटका स्विगी को भी लगा क्योंकि इसका भी कोर बिजनेस फूड डिलीवरी का है। इसके अलावा जोमैटो के मैनेजमेंट ने क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट को लेकर कहा कि नियर टर्म में इसके मुनाफे में आने के चांसेज नहीं है क्योंकि स्टोर्स बढ़ाने के लिए यह तेजी से इसमें पैसे डाल रही है यानी खर्च कर रही है। स्विगी भी इंस्टामार्ट फैसिलिटी के जरिए क्विक कॉमर्स सेगमेंट में हैं। जोमैटो के मैनेजमेंट ने बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते फिलहाल मार्जिन में विस्तार में विराम का संकेत दिया है। स्विगी ने अभी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं।


आईपीओ निवेशक अब कितने मुनाफे में?

स्विगी के शेयर 390 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। 13 नवंबर को लिस्टिंग के दिन यह लिस्टिंग के बाद के सबसे निचले स्तर 390.70 रुपये पर थे। इस लेवल से करीब डेढ़ महीने में यह 57.92 फीसदी उछलकर 23 दिसंबर को 2024 को 617 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शेयरों की तेजी पर ब्रेक लगा और फिलहाल इस हाई से यह 28 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि आईपीओ निवेशक अभी भी करीब 13 फीसदी मुनाफे में हैं।

ब्रोकरेज का ये है रुझान

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने उल्लेख किया था कि स्विग्गी के पास ग्रोथ के कई विकल्प हैं, जिनका फायदा उठाने के लिए यह अच्छी स्थिति में है। बर्नस्टीन ने स्विगी पर 'आउटपरफॉर्म; रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹635 पर फिक्स किया है। स्विगी को कवर करने वाले 14 एनालिस्ट्स में से नौ ने खरीदारी की रेटिंग दी है, तीन ने सेल और दो ने होल्ड रेटिंग दी है।

Why Zomato Shares Fall: इन वजहों से शेयर धड़ाम, चार्ट पर ऐसी है सेहत

Sunteck Realty Shares: Q3 में 537% बढ़ा मुनाफा, शेयरों में आई 11% से अधिक तेजी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।