32% तक चढ़ सकता है स्विगी का शेयर, जोमैटो के ₹400 पार जाने का अनुमान, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

Swiggy-Zomatao Shares: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के लिए अपने नजरिए में बदलाव किया है। मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 5 सितंबर को जारी एक नोट में स्विगी के लिए 560 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
Swiggy-Zomatao Shares: मोतीलाल ओसवाल ने इटरनल (Eternal) के शेयरों पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है

Swiggy-Zomatao Shares: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के लिए अपने नजरिए में बदलाव किया है। मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 5 सितंबर को जारी एक नोट में स्विगी के लिए 560 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह स्विगी के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 32 प्रतिशत की तेजी की संभावना दिखाता है।

इटरनल पर भी पॉजिटिव रुख

मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी की राइवल कंपनी इटरनल (Eternal) के शेयरों पर भी अपनी ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयरों का टारगेट 420 रुपये तय किया है, जो गुरुवार के बंद भाव से लगभग 29% तेजी दिखाता है।

इंडस्ट्री में बदलाव और नए अवसर


ब्रोकरेज का मानना है कि पिछले कुछ महीनों में झटके झेलने वाले फूड और क्विक कॉमर्स सेक्टर अब रिकवरी साइकल में प्रवेश कर रहे हैं। फूड डिलीवरी की ग्रोथ, जो अब तक 17–18% के बीच रुकी हुई थी, अगले 2 से 4 तिमाहियों में 20% से अधिक की रफ्तार पकड़ सकती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि जीएसटी सुधारों के बाद डिस्क्रेशनरी स्पेंडिंग में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे बाहर खाने और होम डिलीवरी का ट्रेंड मजबूत होगा। इससे इन कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर वॉल्यूम और ऑर्डर फ्रीक्वेंसी, दोनों में इजाफा देखने को मिलेगा।

स्विगी-जोमैटो दोनों के लिए बेहतर अनुमान

मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 2026 और 2027 के बीच जोमैटो और स्विगी के लिए अपने फूड डिलीवरी ग्रोथ अनुमानों को बढ़ाकर 21% और 23% कर दिया है। पहले यह अनुमान 19–20% के बीच था।

क्विक कॉमर्स पर सकारात्मक नजरिया

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, क्विक कॉमर्स के मोर्चे पर भी बेहतर स्थिति बन रही है। Instamart और Blinkit के लिए प्रॉफिटेबिलिटी का समय अनुमान से जल्दी आ सकता है। कॉम्पिटीशन में कमी, डार्क स्टोर्स के सीमित विस्तार और ग्राहक अधिग्रहण की लागत में गिरावट से इस सेगमेंट को फायदा हो रहा है। इन सभी कारणों ने कंपनियों के लिए ब्रेकईवन तक का रास्ता तेज कर दिया है।

शेयरों की मौजूदा स्थिति

सुबह 9.30 बजे के करीब, इटनरल के शेयर 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 328.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह शेयर अपने ऑल-टाइम हाई लेवल्स के करीब है।

वहीं, स्विगी के शेयर 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 424.45 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। यह अपने लिस्टिंग के बाद के हाई (₹617) से अब भी 32% नीचे है।

यह भी पढ़ें- Share Markets : अगस्त में भारतीय बाजारों में FIIs की होल्डिंग 13 साल के निचले स्तर पर आई

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 05, 2025 9:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।