बैंक निफ्टी में स्क्रीन देख कर ही दोनों तरफ का ट्रेड लें, हिंडाल्को और गेल पर रखें नजर- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने निफ्टी बैंक पर रणनीति बताते हुए कहा कि बैंकिंग इंडेक्स में पहला रेजिस्टेंस 46,330 पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 46,500 पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी में पहला सपोर्ट 45,800 पर दिख रहा है। इसमें बड़ा सपोर्ट 45,661 पर नजर आ रहा है। स्क्रीन देखकर ही बैंक निफ्टी में दोनों तरफ के ट्रेड लेना चाहिए

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
Hindalco पर CLSA ने खरीदारी की सलाह देकर इसका लक्ष्य 635 रुपये/शेयर तय किया है। अनुज ने कहा कि शेयर में तेज गिरावट दिखी लेकिन अब चिंताएं घट सकती हैं

आज 1 मार्च के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 22,060 (कल का शिखर) के लेवल पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22,200 के स्तर पर (ऑप्शन के मुताबिक) नजर आ रहा है। बेस की बात करें तो इसमें पहला सपोर्ट 21,860 (कल का निचला स्तर) पर दिख रहा है। बड़ा सपोर्ट 21,800 के लेवल पर (ऑप्शन के मुताबिक) दिख रहा है। अनुज ने कहा कि निफ्टी में गिरावट और कंसोलिडेशन में खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 21,860 के स्तर पर लगाना चाहिए। इंडेक्स में पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 21,950 (क्लोजिंग बेसिस) का स्टॉपलॉस रखें। निफ्टी में 22,060 का स्तर नहीं टिका तो इसमें बिकवाली करें और स्टॉपलॉस 22,100 के स्तर पर लगाएं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज ने बैंकिंग इंडेक्स पर कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 46,330 (कल का शिखर) पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 46,500 पर (ऑप्शन के मुताबिक) दिख रहा है। बैंक निफ्टी में पहला सपोर्ट 45,800 पर (ऑप्शन के मुताबिक) दिख रहा है। इसमें बड़ा सपोर्ट 45,661 (कल का निचला स्तर) पर नजर आ रहा है। इसमें स्क्रीन देखकर ही दोनों तरफ के ट्रेड लेना चाहिए।


Big Stock- Hindalco (हिंडाल्को)

CLSA ने हिंडाल्को पर खरीदारी की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 635 रुपये/शेयर तय किया है। अनुज ने कहा कि शेयर में तेज गिरावट दिखी लेकिन अब चिंताएं घट सकती हैं। नोवालिस IPO के तहत वैल्यू अनलॉकिंग या किसी अधिग्रहण के लिए रकम जुटा रहे हैं? बियर केस में मौजूदा स्तरों से 10%-12% और गिरावट संभव है। मौजूदा कारोबार में मजबूती से मुनाफे में सुधार आ सकता है। कैश के इस्तेमाल और ग्रोथ प्रोजेक्ट पर सफाई पर नजर रहेगी।

Nifty Strategy Today: निफ्टी 22060-22110 के पार निकले तो लॉन्ग सौदा लेना चाहिए- वीरेंद्र कुमार

Big Stock- GAIL (गेल)

गेल पर सिटी ने खरीदारी की सलाह है और इसका लक्ष्य 200 रुपये/शेयर तय किया है। US में हेनरी हब गैस की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। हेनरी हब गैस की कीमतें $2.7/mmbtu से घटकर $1.5/mmbtu हो सकती हैं। PE की कीमतें फ्लैट दिख रही है। सिर्फ 1% का उछाल नजर आ रहा है। इससे पेटकेम सेगमेंट इनपुट कॉस्ट ~$0.5/mmbtu घटेगा। पेटकेम सेगमेंट में स्टेबल रियलाइजेशन की उम्मीद है।

तिमाही पेटकेम EBITDA में 80 करोड़ की बढ़त संभव है। Q4 में अब तब गैस ट्रेडिंग मार्जिन Q2FY24 के समान ही है। ट्रेडिंग EBITDA के स्टेबल रहने की उम्मीद है। APM में गिरावट का असर स्पॉट LNG की नरमी से कम होगा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।