Stock market:10 अप्रैल यानी आज के कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ लगभग सपाट बंद हुए हैं। हालांकि आज बाजार में लगातार छठें दिन बढ़त देखने को मिली है। बाजार में आज सभी सेक्टरों में बढ़त देखने के मिली है। इस तेजी में रियल एस्टेट शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.54 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 59846.51 पर और निफ्टी 24.90 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 17624 पर बंद हुआ है। बाजार ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17700 के करीब पहुंच गया। हालांकि आखिरी कारोबारी में आई मुनाफावसूली बाजार ने अपनी तमाम बढ़त गंवा दी और सकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ।
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अदाणी एंटरप्राइजेज और विप्रो टॉप गेनर रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स,एचयूएल, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स आज 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। वहीं, ऑटो, पॉवर और ऑयल एंड गैस में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयर भी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
गोदरेज प्रॉपर्टीज, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और टाटा मोटर्स में लॉन्ग बिल्ड-अप देखा गया, जबकि पेट्रोनेट एलएनजी, वोडाफोन आइडिया और आईडीएफसी में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है।
जानिए 11 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि तकनीकी रूप से निफ्टी ने एक छोटा इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक बनाया है, जो बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत देता है। अस्थायी ओवरबॉट स्थिति के कारण हमे आगे ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए अब ऊपर की तरफ 17525-17550 के रेंज में रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ 17450-17500 यानी 50-day SMA (Simple Moving Average) पर सपोर्ट दिख रहा है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि आज निफ्टी में पॉजिटिव मोमेंटम कायम रहा और ये लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर देखने से साफ होता है कि निफ्टी में 17680 –17700 के आसपास बिकवाली देखने को मिली है जो इसका रजिस्टेंस जोन बन गया है। निफ्टी अब अपने रजिस्टेंस के आसपास है। साथ ही ये अपना मोमेंटम भी खोता दिख रहा है। ऐसे में निफ्टी में हमें शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में बाजार में किसी कंसोलीडेशन में नई खरीद के मौके खोजने की सलाह होगी। अब निफ्टी के लिए 17550 –17500 पर तत्काल सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ 17680 –17700 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है। कुल मिला कर देखें तो निफ्टी के लिए अभी भी तेजी की संभावनाएं कायम हैं। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 17800 का स्तर देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।