Taking stock: लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए 20 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Taking stock:पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच, बाजार ने सप्ताह के अंतिम दिन की शुरुआत बढ़त के साथ की थी और पूरे दिन ये हरे निशान में रहा। हालांकि, कारोबारी सत्र के मध्य में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली । आखिरकार बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। साप्ताहिक आधार पर देखें तो बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 2 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं

अपडेटेड Mar 17, 2023 पर 8:43 PM
Story continues below Advertisement
एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि आयशर मोटर्स, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, आईटीसी और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं

Taking stock: भारतीय इक्विटी बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। आईटी, मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों के दम पर बाजार आज वापसी करता दिखा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 फीसदी बढ़कर 57,989.90 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 114.40 अंक यानी 0.67 फीसदी बढ़कर 17100 पर बंद हुआ है। आज करीब 2008 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1407 शेयरों में गिरावट रही है। जबकि 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

निफ्टी को टॉप लूजर-गेनर

एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि आयशर मोटर्स, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, आईटीसी और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। ऑटो और एफएसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।


पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच, बाजार ने सप्ताह के अंतिम दिन की शुरुआत बढ़त के साथ की थी और पूरे दिन ये हरे निशान में रहा। हालांकि, कारोबारी सत्र के मध्य में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली । आखिरकार बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। साप्ताहिक आधार पर देखें तो बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 2 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं।

20 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। दोनों तरफ काफी ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में ये हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी को आज 17150 –17200 के जोन में भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। अब निफ्टी के शॉर्ट टर्म के नजरिए से 16850 पर सपोर्ट दिख रहा है। उम्मीद है कि निफ्टी आगे आने वाले कुछ कारोबारी सत्रों में अपने इसी रजिस्टेंस ओर सपोर्ट जोन के बीच में कंसोलीडेट होता रहेगा। ऐसे लगता है कि इस पुलबैक रैली में अभी और गैस बाकी है जिसके चलते अगले हफ्ते में भी निफ्टी में बढ़त देखने को मिलेगी।

कोटक सिक्योरिटीज को अमोल अठावले का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में आज एक रिलीफ रैली देखने को मिली है। बाजार इस बात की भी उम्मीद कर रहा है कि यूस फेड बढ़ती महंगाई को रोकने के अपने कठोर रवैए में अब कुछ नरमी लाएगा। अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर को लेकर बनी चिंता भी कुछ कम हुई है। इससे भी मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और चीन अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद से मेटल सेक्टर में अच्छी रकवरी आी है। इससे भी बाजार को आज सपोर्ट मिला है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 17, 2023 4:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।