Stock Market:सेंसेक्स-निफ्टी आज 11 अप्रैल को लगातार 7वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आईटी सेक्टर को छोड़कर आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। जिसके चलते निफ्टी आज 17700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 311.21अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60157.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 98.30 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 17722.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज करीब 2183 शेयरों में बढ़त देखनो को मिली है। वहीं, 1260 शेयरों में गिरावट रही है जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और विप्रो निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो ऑटो, बैंक, मेटल, तेल और गैस और एनर्जी इंडेक्स में प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि आईटी सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है। दिग्गज शेयरों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खऱीदारी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपए में आज कमजोरी देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.12 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.98 के स्तर पर बंद हुआ था।
12 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि एशियन और यूरोपियन मार्केट की तेजी ने आज भारतीय बाजारों में भी जोश भर दिया जिसके चलते सेंसेक्स 60000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के पार जाता दिखा। तकनीकी तौर पर देखें तो इंट्राडे टाइम फ्रेम पर मार्केट एक मजबूत पुलबैक रैली के बाद हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन को बनाए हुए है। साथ ही ये 50-day SMA (Simple Moving Average) के ऊपर कारोबार कर रहा है। ये काफी हद तक पॉजिटिव संकेत है।
ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए 17650 को लेवल पर बड़ा सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट बना रहता है तो निफ्टी 17800-17835 का स्तर भी छू सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17650 के नीचे फिसलता है तो एक तेज इंट्राडे करेक्शन देखने को मिल सकता है और निफ्टी 17550-17500 की तरफ जाता दिख सकता है।
शेयर खान के जतिन गेडिया का कहना है कि पिछले 7 कारोबारी दिनों में निफ्टी पिछले दिन के लो के नीचे नहीं गया है। ये एक बहुत ही बुलिश संकेत है। अब निफ्टी के लिए 17655 –17650 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 17700 –17730 पर तत्काल रजिस्टेंस है। निफ्टी में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 17800 का स्तर देखने को मिल सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में उतार-चढ़ाव बना रहा। ट्रेडर्स को अब सीपीआई डेटा का इंतजार है जो कल आने वाले हैं। इंडेक्स अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा निफ्टी अब तक 17500 के अहम सपोर्ट के ऊपर टिका हुआ है। जब तक निफ्टी 17500 के ऊपर बना रहेगा तब तक बाजार में गिरावट पर खरीदारी की सिफारिश होगी। निफ्टी के लिए 17640 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ निफ्टी अब 17850/17970 की ओर जाता नजर आ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।