Kotak Bank share price: मार्च 2023 तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक में विदेश निवेशकों की होल्डिंग तिमाही आधार पर 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 41.22 फीसदी पर रही है। नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative Research) के मुताबिक बैंक में विदेशी निवेशकों की होल्डिंग घटने से एक बड़ा विदेशी हेडरूम खुल सकता है और MSCI इंडेक्स में स्टॉक का वेटेज बढ़ सकता है। बता दें कि विदेशी रूम अनिवार्य रूप से अधिकतम अनुमति के मुकाबले विदेशी निवेशकों के लिए उपलब्ध शेयरों का अनुपात होता है। MSCI के लिए यह कम से कम 15 फीसदी होना जरूरी है।
कोटक बैंक का फॉरेन रूम बढ़कर 25.05 फीसदी हुआ
कोटक बैंक का फॉरेन रूम 22.38 फीसदी है। नुवामा रिसर्च के अभिलाष पगारिया के मुताबिक मार्च तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी में गिरावट के साथ कोटक बैंक का फॉरेन रूम बढ़कर 25.05 फीसदी हो गया है। MSCI के गाइडलाइन के मुताबिक अगर किसी सिक्योरिटी (प्रतिभूति) का फॉरेन रूम 25 फीसदी से कम या 15 फीसदी या 15 फीसदी से ज्यादा तब इंडेक्स प्रोवाइडर फॉरेन रूम की वास्तविक स्थिति को दिखाने को लिए 0.5 के एडजस्टमेंट फैक्टर का इस्तेमाल करता है। जब फॉरेन रूम 25 फीसदी से ज्यादा होता हो तब एडजस्टमेंट 1 के एडजस्टमेंट फैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है।
वेटेज बढ़ने से कोटक बैंक में 69 करोड़ डॉलर की खरीदारी मुमकिन
अब चूंकि कोटक बैंक का एडजस्टमेंट फैक्टर 0.5 के 1 बीच हो रहा है ऐसे में MSCI में इसका वेटेज बढ़ेगा। नुवामा के अभिलाष पगारिया का कहना है कि ऐसे में वेटेज बढ़ने से कोटक बैंक में 69 करोड़ डॉलर के 3.2 करोड़ शेयरों की खरीदारी हो सकती है। वहीं, IIFL का मानना है कि MSCI में वेटेज बढ़ने से कोटक बैंक के शेयरों में 75 करोड़ डॉलर के खरीदारी देखने को मिल सकती है।
कोटक बैंक के शेयरों की चाल
कोटक बैंक के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो आज ये स्टॉक एनएसई पर 87.20 रुपए यानी 4.96 फीसदी की बढ़त के साथ 1846.50 रुपए पर बंद हुआ है। ये स्टॉक आज 1847.20 रुपए के स्तर पर खुला था। आज का इसका दिन का हाई 1859.00 रुपए और दिन का लो 1826.00 रुपए था। स्टॉक का 52 वीक हाई 1997.55 रुपए और 52 वीक लो 1997.55 रुपए का है। स्टॉक का वॉल्यूम 9292718 शेयरों का है। बैंक का मार्केट कैप 366817 करोड़ रुपए है।
3 साल में 45.06 फीसदी भागा शेयर
कोटक बैंक 1 हफ्ते में 5.77 फीसदी भागा है। वहीं, 1 मीहने में इस स्टॉक में 8.66 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 1 साल में ये शेयर 3.54 फीसदी भागा है। जबकि 3 साल में इस शेयर में 45.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।