Shipping Corp share price:विनिवेश प्रक्रिया आगे बढ़ने की खबर के बीच आज शिपिंग कॉर्पोरेशन में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सरकार मई में शिपिंग कॉर्प के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कई वर्षों की देरी के बाद अब सरकार इस पीएसयू कंपनी को बेचना चाहती है। इस खबर के चलते आज इंट्राडे में शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयरों में BSE पर 85.17 रुपए को स्तर पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया।
3 महीने में ये स्टॉक 40 फीसदी टूटा
पिछले 3 महीने में ये स्टॉक 40 फीसदी टूटा है। वहीं, पिछले 3 साल में ये शेयर 107 फीसदी भागा है। फिलहाल 1 बजे के आसपास 84.95 रुपए पर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर लॉक है। स्टॉक का आज का दिन का लो 80.95 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 151.40 रुपए का और 52 वीक लो 79.20 रुपए का है। स्टॉक का वॉल्यूम 1393924 शेयरों का है। आज ये स्टॉक 81 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 80.95 रुपए पर हुई थी।
मई में शिपिंग कॉर्प के निजीकरण के लिए वित्तीय बोली आमंत्रित करने की योजना
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो सरकारी अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया है कि सरकार मई में शिपिंग कॉर्प के निजीकरण के लिए वित्तीय बोली आमंत्रित करने की योजना बना रही है। सरकार अब इस पीएसयू को कई वर्षों की देरी के बाद जल्दी बेचना चाहती है। मनीकंट्रोल स्वतंत्र रुपए से इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकता है।
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स का गठन
10 नवंबर 2021 को कंपनी ने सभी जरूरी मंजूरियों के बाद शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स लिमिटेड नाम की एक पूर्णस्वामित्व वाली सहायक कंपनी का गठन किया था। विनिवेश की प्रक्रिया को तहत इस सहाय कंपनी में शिपिंग कॉर्पोरेशन के नान-कोर एसेट्स को ट्रांसफर किया जाएगा।
बल्क कैरियर और कच्चे तेल के टैंकरों को संचालित करने वाली शिपिंग कॉर्प को सरकार द्वारा कंपनी में अपनी 63.75 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से पहले कंपनी के नान-कोर एसेट्स को अलग करके इसको डीमर्ज की गई इकाई शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स लिमिटेड को ट्रांसफर करना होगा। बता दें कि डिमर्जर के बाद बनी कंपनी को कितना फंड ट्रांसफर करना है इस बात को लेकर गतिरोध पैदा हो गया है।
शिपिंग कॉर्पोरेशन ने फरवरी के अंत में रेग्यूलेटरी मंजूरी प्राप्त करने के बाद अपने नान-कोर एसेट्स को अलग करके इसको डिमर्जर के बाद बनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स लिमिटेड (SCI Land Assets Ltd) नाम की एक पूर्णस्वामित्व वाली सहायक कंपनी को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। बता दें कि SCI Land Assets को 23 अप्रैल से पहले लिस्ट कराना होगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की योजना इस प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लेने की है।