NANDISH SHAH
NANDISH SHAH
मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर 10 अप्रैल को बाजार में लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 25 अंकों की बढ़त के साथ 17624 के स्तर पर बंद हुआ था। 28 मार्च 2023 से अब तक के 7 कारोबारी सत्रों में निफ्टी निचले स्तर से 700 अंकों से ज्यादा की रैली दिखा चुका है। इस प्रक्रिया में निफ्टी अपने हाल के शॉर्ट टर्म डाउनट्रेंड से उबर चुका है और 17517 के आसपास स्थित 200-day EMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। इसके अलावा निफ्टी 17352 और 17325 के स्तर पर स्थित 11 और 20-day EMA के ऊपर बंद हुआ है।
इसके साथ ही आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स), एमएफआई (मनी फ्लो इंडेक्स), एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) और डीएमआई (डायरेक्शनल मूवमेंट इंडेक्स) जैसे इंडीकेटर और ऑसिलेटर भी निफ्टी के डेली चार्ट पर तेजी के संकेत दे रहे हैं। वीकली आरएसआई ने निफ्टी के वीकली चार्ट पर भी बुलिश क्रॉसओवर दिया है। इससे भी निफ्टी में मजबूती के संकेत मिलते हैं।
निफ्टी में हाल के निचले स्तरों से तेज बढ़त के बावजूद इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 0.22 के ओवरशोल्ड जोन में दिख रहा है। इससे ये संकेत मिल रहा है कि शॉर्ट टर्म में एफआईआई की तरफ से और शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। ऑप्शन सेगमेंट की बात करें तो 17300-17500 के बीच हमें पुट राइटिंग देखने को मिली है।
ऐसे में 17300 के साथ निफ्टी में बुलिश नजरिया बनाए रखने को सलाह होगी। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17800 के स्तर पर इमीडिएट रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 17800 का स्तर पार कर लेता है तो फिर ये तेजी 17924 और फिर 18135 तक बढ़ती दिख सकती है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Surya Roshni: Buy | LTP: Rs 729 | नंदीश शाह की सलाह है कि सूर्या रोशनी में 670 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 790-815 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक ब्रेकआउट दिया है। इसके साथ ही स्टॉक डेली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बना रहा है। आरएसआई और एमएफआई ऑसिलेटर 60 के लेवल के ऊपर दिख रहे हैं। दैनिक चार्ट पर इनमें और बढ़त देखने को मिल रही है जो मौजूदा अपट्रेंड में मजबूती के संकेत देता है।
Brigade Enterprises: Buy | LTP: Rs 491 | बिग्रेड एंटरप्राइजेज में 462 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 525-545 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। शेयर की प्राइस 12 सितंबर, 2022 और 13 फरवरी, 2023 के उच्च स्तर से सटे डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से दैनिक चार्ट पर ब्रेकआउट देती दिखी है। दैनिक चार्ट पर स्टॉक ब्रेकआउट देता नजर आया है। जिसके बाद यह 17 फरवरी, 2023 के बाद के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। मोमेंटम ऑसिलेटर्स - आरएसआई (11) और एमएफआई (10) ऊपर की ओर रुझान दिखा रहे है और डेली चार्ट पर 60 के स्तर से ऊपर दिख रहे हैं। ये इस स्टॉक में मजबूती बने रहने का संकेत है। शॉर्ट टर्म चार्ट पर रियल एस्टेट शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है।
Just Dial: जस्ट डायल में 570 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 663-682 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। स्टॉक डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देता दिखा है। स्टॉक ने 570 रुपये के स्तर के आसपास मजबूत आधार बनाया लिया है। स्टॉक 5, 11 और 20-day EMA के ऊपर बंद हुआ है ऐसे में इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स भी स्टॉक में मजबूती दिखा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।