Credit Cards

Market trend: Sensex 120 अंक गिरा, Nifty 25200 के नीचे, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market today : भारतीय शेयर बाजारों ने 14 अक्टूबर को बढ़त के साथ शुरुआत की है। आज के सत्र में आईटी और मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मजबूत दूसरी तिमाही के नतीजों और चांदी की कीमतों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से बाजार में उत्साह बढ़ा है

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
Market News : आईटी के अलावा, मेटल शेयरों में भी तेजी आई है। हिंदुस्तान जिंक की अगुवाई में निफ्टी मेटल इंडेक्स में एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

Stock market : 14 अक्टूबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मज़बूत ग्लोबल संकेतों के दम पर बढ़त के साथ खुले,लेकिन यह बढ़त कायम नहीं रह पाई। फिलहाल बाजार लाल निशान में चला गया है। 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 121.39 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,205.66 पर और निफ्टी 31.03 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,196.05 पर दिख रहा है। लगभग 1262 शेयरों में तेजी नजर आ रही है। 2261 शेयरों में गिरावट दिख रही है। वहीं, 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सुबह के शुरुआती कारोबार में, निफ्टी आईटी इंडेक्स ने दो दिनों की गिरावट का सिलसिला थम गया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज बढ़त में सबसे आगे रहा। कंपनी ने दूसरी तिमाही में मज़बूत प्रदर्शन किया। कंपनी की कमाई में अच्छी बढ़त दिखी है। इसने कई बड़े डील भी हासिल किए हैं।

ब्रोकरेज फर्मों ने भी स्टॉक पर पॉजिटिव राय दी है। वित्त वर्ष 2026 से वित्त वर्ष 2028 तक के लिए प्रति शेयर के अर्निंग अनुमान बढ़ा दिए हैं। जेफरीज़ ने 1,730 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ इसे खरीदने की रेटिंग दी है। जबकि सीएलएसए ने इसे आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और कहा है कि वित्त वर्ष 27 में 18-19 फीसदी मार्जिन रिकवरी इस शेयर की रीरेटिंग के लिए एक बड़े ट्रिगर का काम कर सकती है।


आईटी के अलावा, मेटल शेयरों में भी तेजी आई है। हिंदुस्तान जिंक की अगुवाई में निफ्टी मेटल इंडेक्स में एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस बीच चांदी की कीमतें 53 डॉलर प्रति औंस के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई हैं,इससे डिफेंसिव शेयरों की मांग बढ़ी। इस बीच, फार्मा और ऑटो सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में इनमें 0.5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।

Commodity call : MCX Gold ने हिट किया रिकॉर्ड हाई, चांदी 160800 रुपए के पार, जानें कमोडिटी में कहां हो सकती है कमाई

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार के लिए नीचे की और 25,150/82,000 और 25,100/81,800 अहम सपोर्ट जोन हैं। तेजड़ियों के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,350-25,400/82,500-82,800 के बीच हो सकता है। अगर बाजार 25,150/81,800 से नीचे आता है, तो यह 25,000-24,950/81,500-81,300 की रेंज को फिर से छू सकता है। इसके विपरीत,25,330/82,655 को पार न कर पाने पर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।