कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बेंचमार्क इंडेक्सेस में रैली नजर आई। निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः 18,000 और 60,000 अंकों के ऊपर बंद हुए। भारतीय इक्विटी बाजार ने 31 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र में अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 786.74 अंक या 1.31% बढ़कर 60,746.59 पर बंद हुआ। निफ्टी 225.40 अंक या 1.27% ऊपर चढ़कर 18,012.20 पर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो, इंफ्रा, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और फार्मा में 1-1 प्रतिशत की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत चढ़ा।
Sharekhan by BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी की 1 नवंबर के लिए निफ्टी पर राय
निफ्टी ने 31 अक्टूबर को उच्च स्तर पर अपनी रेंज को शिफ्ट होते देखा है। पिछले हफ्ते तक इसमें 17,800 का स्तर एक अहम रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर रहा था। हालांकि आज गैप अप ओपनिंग के साथ ही इंडेक्स ने उस रेजिस्टेंस को पार कर लिया है।
निफ्टी अब उच्च स्तर पर अगले रेजिस्टेंस जोन में प्रवेश कर गया है। ये जोन18,000-18,100 के बीच है। इस साल अगस्त और सितंबर में इंडेक्स इस जोन के करीब आकर गिर गया था। ऐसे में फिर से निफ्टी में इस स्तर पर सतर्क रहने की जरूरत है।
गौरव रत्नपारखी ने कहा कि जब तक उस रेजिस्टेंस जोन को क्लोजिंग बेसिस पर निफ्टी पार नहीं करता तब तक ये शॉर्ट से मीडियम टर्म में कंसोलिडेशन दिखा सकता है। वहीं इसमें गिरावट आने पर आज का 17,838-17,900 का गैप एरिया निकट अवधि में सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेगा।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की 1 नवंबर के लिए निफ्टी पर राय
तकनीकी रूप से निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल और हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाया है। अब ये निकट समय में एक अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत दे रहा है।
श्रीकांत चौहान ने कहा कि जब तक इंडेक्स 17,900 से ऊपर कारोबार करता है इसमें अपट्रेंड फॉर्मेशन जारी रहने की संभावना है। इससे ऊपर जाने पर निफ्टी 18,100-18,150 के स्तर को छू सकता है। वहीं अगर ये 17,900 से नीचे जाता है तो ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल सकते हैं। इसमें और गिरावट आने पर निफ्टी फिर से 17,800 के लेवल तक लुढ़क सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )