Taking stock: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। आज के कारोबार में निफ्टी-सेंसेक्स करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव रहा। BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ है। ऑटो, रियल्टी और IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एनर्जी, FMCG और बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। हालांकि मेटल इंडेक्स आज बढ़त पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में Sensex 541.81 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 59806.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 164.80 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 17589.60 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में करीब 1558 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1858 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अदाणी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स और एक्सिस बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज बढ़त देखने को मिली। डॉलर मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की मजबूती के साथ 82.05 के मुकाबले 81.98 के स्तर पर बंद हुआ है।
10 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि यूएस फेड के चेयरमैन की तरफ से ब्याज दरों पर आए कठोर बयान से बाजार पर दबाव बढ़ता दिखा और घरेलू बाजार अपनी कल की बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा। ऐसी स्थिति में आने वाले अमेरिकी जॉब आंकड़े आगे होने वाली FOMC की मीटिंग में फेड के नीतिगत फैसलों पर अपना असर दिखाएंगे। जॉब आंकड़ों में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोत्तरी होने पर यूएस फेड अपनी नीति दरों में 0.50 फीसदी की बढ़त कर सकता है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला लेकिन कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार पर दबाव बढ़ता गया। अंत में निफ्टी 165 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुआ। डेली चार्ट पर देखें तो पता चलता है कि 17764 के स्तर पर स्थित 40-day मूविंग एवरेज निफ्टी के लिए बड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है और निफ्टी को 17760 –17800 के जोन में बिकवाली का सामना करना पड़ रहा है।
ऑवरली चार्ट में आए गिरावट से संकेत मिलता है कि आज की गिरावट एक करेक्शन है इसके ट्रेंड रिवर्सल में बदलने की संभावना नहीं है। प्राइस पैटर्न की बात करें तो निफ्टी एक बुलिश फ्लैग पैटर्न बनाने की प्रक्रिया में हो सकता है। इसके अलावा डेली मोमेंटम इंडीकेटर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहा है। ऐसे में इस गिरावट में खरीदारी की जानी चाहिए। वीकली एक्पायरी होने का वजह से भी आज कुछ बिकवाली आई है। उम्मीद कि निफ्टी में हमें बाउंसबैक देखने को मिलेगा। शॉर्ट-टर्म में निफ्टी हमें 17500 –17925 के रेंज में कंसोलीडेट होता दिखेगा।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि 3 दिनों की रिलीफ रैली के बाद आज बाजार में बिकवाली देखने को मिली। यूएसफेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़त के संकेत और बढ़ते बॉन्ड यील्ड के चलते बाजार पर दबाव बनता दिखा। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बना लिया है। ये बाजार में वर्तमान स्तरों से और कमजोरी आने का संकेत है। निफ्टी के लिए 17650 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी इस प्रतिरोध को पार करके ऊपर नहीं जाता है तो फिर इस पर दबाव बढ़ता दिखेगा और फिसलकर 17500-17450 की तरफ जाता नजर आएगा। वहीं, अगर निफ्टी 17650 की इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 17700-17750 तक की हल्की इंट्राडे पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।