Credit Cards

F&O Buzzer: मुनाफावसूली के चलते अदाणी ग्रुप के शेयर लड़खड़ाए, सबसे ज्यादा पिटा ये स्टॉक

F&O Buzzer:ऑप्शन के आंकड़ों से पता चलता है कि अदाणी एंयरप्राइज में 2000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस पर बड़ी मात्रा में नई कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसका मतलब ये है कि 2000 रुपये का लेवल इस स्टॉक के लिए बड़ा रजिस्टेंस बनकर उभरेगा। अदाणी पोर्ट ने आज डेली चार्ट बियरिस इनगल्फिंग पैटर्न बनाया है। ये स्टॉक में सुस्ती कायम रहने का संकेत है

अपडेटेड Mar 09, 2023 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
F&O Buzzer:अदाणी ग्रुप के कुल 10 लिस्टेड शेयरों में से केवल एसीसी, अंबुजा सीमेंट, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स F&O सेगमेंट में शामिल हैं। F&O सेगमेंट के इन शेयरों को छोड़कर आज ग्रुप के दूसरे शेयरों में तेजी जारी रही
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    F&O Buzzer:6 दिन की रैली के बाद अदाणी ग्रुप के F&O सेगमेंट (वायदा कारोबार) में शामिल शेयरों की आज यानी 09 मार्च के कारोबारी सत्र में पिटाई देखने को मिली है। आज के कारोबार में अदाणी एंटरप्राजेज (Adani Enterprises) को सबसे ज्यादा मार पड़ी है। यह स्टॉक करीब 5 फीसदी टूटकर 1935 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं अदाणी पोर्ट (Adani Ports) 2 फीसदी टूटकर 695 रुपये के आसपास करोबार कर रहा है। जबकि अदाणी ग्रुप के सीमेंट शेयर अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी सीमेंट (ACC) 6 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। आज के कारोबार में इस ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राजेज के शेयरों के ओपन इंट्रेस्ट में 2 फीसदी की बढ़तोरी देखने को मिली है। इसका मतलब ये है कि स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ही ज्यादा ट्रेडर इस स्टॉक में मंदी के सौदे ले रहे हैं।

    अदाणी एंयरप्राइज में 2000 की स्ट्राइक प्राइस नई कॉल राइटिंग 

    ऑप्शन के आंकड़ों से पता चलता है कि अदाणी एंयरप्राइज में 2000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस पर बड़ी मात्रा में नई कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसका मतलब ये है कि 2000 रुपये का लेवल इस स्टॉक के लिए बड़ा रजिस्टेंस बनकर उभरेगा।


    जेफरीज को मेटल शेयरों में दिख रहे खरीदारी के मौके, जानिए किन शेयरों पर है उसकी नजर

    एसीसी 20 Day मूविंग एवरेज के नीचे फिसला

    अदाणी पोर्ट ने आज डेली चार्ट बियरिस इनगल्फिंग पैटर्न बनाया है। जो स्टॉक में सुस्ती कायम रहने का संकेत है। इसके अलावा इसके ओपन इंट्रेस्ट में एक फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। ट्रेडर्स ने इसमें नए मंदी के सौदे लिये हैं। इसी तरह एसीसी आज अपने 20 Day मूविंग एवरेज के नीचे फिसल गया। ये शॉर्ट टर्म के लिए इस स्टॉक के लिए नेगेटिव संकेत है। इसके अलावा इस स्टॉक में कीमतों में गिरावट के साथ ओपन इंट्रेस्ट में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

    एनर्जी स्टॉक में  लगा 5 फीसदी का अपर सर्किट

    अंबुजा सीमेंट ने आज डेली चार्ट पर बियरिश डार्क क्लाउड कैंडल बनाया है। इसका पुट कॉल रेशियो एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि अदाणी ग्रुप के कुल 10 लिस्टेड शेयरों में से केवल एसीसी, अंबुजा सीमेंट, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स F&O सेगमेंट में शामिल हैं। F&O सेगमेंट के इन शेयरों को छोड़कर आज ग्रुप के दूसरे शेयरों में तेजी जारी रही। एनर्जी स्टॉक में तो 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।