Taking Stock: सेंसेक्स 99 अंक ऊपर, निफ्टी 18,600 पर बंद, 13 जून को कैसी रहेगी बाजार की चाल

आज 12 जून को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने दो दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स को छोड़कर सभी सेक्टर्स में आज खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 0.16% या 99.08 अंक बढ़कर 62,724.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.21% या 38.10 पॉइंट बढ़कर 18,601.50 पर बंद हुआ

अपडेटेड Jun 12, 2023 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा 18550 के ऊपर टिकने पर निफ्टी 18650-18700 तक चढ़ सकता है। 18550 के टूटने पर ये 18500-18450 तक लुढ़क सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कैपिटल गुड्स को छोड़कर सभी सेक्टर्स में आज खरीदारी देखने को मिली। इसके चलते 12 जून को भारतीय इक्विटी बाजार ने दो दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। बाजार आखिर में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 99.08 अंक या 0.16% बढ़कर 62,724.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 38.10 पॉइंट या 0.21% बढ़कर 18,601.50 पर बंद हुआ। बाजार ने पॉजिटिव नोट पर शुरुआत की। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया निफ्टी 18,650 इंट्राडे के करीब पहुंच गया। लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफावसूली ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में प्रत्येक में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

    Stocks and sectors (स्टॉक और सेक्टर)

    निफ्टी के टॉप गेनर्स BPCL, HCL Technologies, Infosys, NTPC and Adani Enterprises रहे। जबकि लूजर Power Grid Corporation, Larsen & Toubro, Cipla, Maruti Suzuki and Titan Company रहे।


    सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल और तेल एवं गैस और रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। BSE midcap और smallcap दोनों इंडेक्सेस में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

    Outlook for June 13 

    Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की 13 जून के लिए बाजार पर राय

    मजूबत वैश्विक बाजारों के दम पर भारतीय बाजार पॉजिटिव खुलने के साथ बेहद सीमित बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निवेशक इस हफ्ते के अंत में US FOMC की बैठक से पहले आशावादी नजर आये। ऐसे संकेत मिले हैं कि फेड इस बार दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगा सकता है।

    30 रुपये तक चढ़ सकता है ये स्टॉक, इस फाइनेंस स्टॉक में भी डीलर्स ने कराई जोरदार खरीदारी

    आज तकनीकी रूप से निफ्टी 18560 से 18630 ​​के बीच मंडराता रहा। इसमें सीमित दायरे की गतिविधि के कारण स्पष्ट रूप से बुल्स और बेयर्स के बीच अनिर्णय का संकेत मिल रहा है। ट्रेडर्स के लिए 18550 का लेवल तत्काल सपोर्ट स्तर होगा। जिसके ऊपर जाने पर इंडेक्स 18650-18700 तक बढ़ सकता है। दूसरी ओर 18550 के टूटने के बाद ही इसमें ताजा बिकवाली संभव है। ऐसा होने पर इंडेक्स नीचे की तरफ 18500-18450 तक फिसल सकता है।

    Mehta Equities के प्रशांत तापसे की 13 जून के लिए बाजार पर राय

    सतर्क आशावादी रवैया आज बाजार में ट्रेडिंग की पसंदीदा थीम रही। इसकी वजह से बेंचमार्क निफ्टी एक सीमित दायरे में घटता-बढ़ता रहा। निवेशक इस हफ्ते के प्रमुख मैक्रोइकोनॉमिक इवेंट्स जैसे CPI & IIP data, US FOMC बैठक और ECB दर निर्णय के लिए कमर कस रहे थे। तकनीकी रूप से निफ्टी को 18463 और 18321 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि इसमें प्रतिरोध 18778 और 18888 स्तरों पर देखा जा सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jun 12, 2023 5:29 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।