कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 8 मई को बाजार में उछाल आया। इसकी वजह ये रही कि खरीदारों ने स्टॉक्स को एक्युमुलेट करना शुरू कर दिया। विशेष रूप से रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो जैसे रेट सेंसिटिव सेक्टर से स्टॉक्स एक्युमुलेट हुए। डेटा से पता चला किअमेरिका में एक और दर वृद्धि की संभावना कम है। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में बॉन्ड यील्ड में धीरे-धीरे कमी आई है क्योंकि केंद्रीय बैंकों ने अपने आक्रामक रुख को एडजस्ट किया है। इससे निवेशकों के विश्वास में सुधार हुआ है कि ब्याज दर यहां से और नहीं बढ़ेंगी। आज निफ्टी इंडेक्स 195.40 अंक या 1.08 प्रतिशत बढ़कर 18,264.40 पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स 709.96 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़कर 61,764.25 पर पहुंच गया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा, 'मजबूत घरेलू नतीजों और मजबूत रोजगार आंकड़ों के बाद अमेरिका की आर्थिक सुस्ती को लेकर चिंताएं कम होने से भारतीय शेयरों में भरोसा बढ़ा है।' "अमेरिकी डॉलर में हालिया कमजोरी घरेलू बाजार में अधिक विदेशी फंडों को आकर्षित कर रही है। इसकी वजह से FIIs लगातार सात दिनों तक शुद्ध खरीदार बने हुए हैं।"
निफ्टी शेयरों में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद Tata Motors, Bajaj Finance और Bajaj Finserv में सबसे ज्यादा तेजी रही। सबसे ज्यादा गिरावट Coal India, Adani Enterprises और Sun Pharma में देखने को मिली।
सेक्टोरल मैट्रिक्स काफी हद तक हरे निशान में नजर आया। निफ्टी ऑटो सबसे ज्यादा 1.79 प्रतिशत ऊपर रहा। इसके बाद निफ्टी रियल्टी और निफ्टी बैंक में तेजी रही। दिन के दौरान निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक में गिरावट नजर आई।
ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी देखी गई, हालांकि इसकी तीव्रता थोड़ी कम थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.02 प्रतिशत चढ़ा। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.94 प्रतिशत चढ़ा।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की निफ्टी पर राय
श्रीकांत चौहान ने कहा कि तकनीकी रूप से पिछले शुक्रवार के करेक्शन के बाद बेंचमार्क निफ्टी ने एक बार फिर 18050 के पास सपोर्ट हासिल किया और तेजी से वापसी की। इस उलटफेर के बाद इंडेक्स ने 18200 के शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस को सफलतापूर्वक पार कर लिया जो मोटे तौर पर पॉजिटिव रहा।
चौहान ने आगे कहा कि डेली चार्ट्स पर इंडेक्स ने एक बुलिश कैंडल बनाया है। वर्तमान में यह आराम से 18200 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। इस लेवल पर इसे अहम सपोर्ट मिलेगा। इससे ऊपर जाने पर इंडेक्स 18350-18400 तक ऊपर चढ़ सकता है। जबकि दूसरी तरफ 18200 से नीचे जाने पर अपट्रेंड कमजोर होगा।
LKP Securities के कुणाल शाह की निफ्टी पर राय
कुणाल शाह ने कहा कि इस समय NIFTY इंडेक्स को बुल्स द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। वे अपनी पकड़ बनाए रखने में सफल रहे हैं। इंडेक्स पिछले सप्ताह के हाई प्वाइंट से आगे निकल गया है। इसमें मजबूत खरीदारी के कारण बेस लेवल 18000 से 18200 पर शिफ्ट हो गया है। वर्तमान स्थिति बताती है कि इंडेक्स अभी भी खरीदारी के मोड (buy mode) में है। यह तब तक इसी मोड में रहेगा जब तक यह 18200 के सपोर्ट पर टिके रहता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)