Credit Cards

Taking Stock: वीकली एक्सपायरी के दिन में लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

Hero MotoCorp, Cipla, NTPC, ITC and JSW Steel ये निफ्टी के टॉप गेनर रहे। इनमें 2 से 2.1 फीसदी बढ़त देखने को मिली। जबकि बजाज ट्विंस आज के टॉप लूजर रहे। बजाज फाइनेंस आज करीब 7.2 फीसदी टूटा। वहीं बजाज फिनसर्व 5.1 फीसदी टूटकर बंद हुआ

अपडेटेड Jan 05, 2023 पर 9:59 PM
Story continues below Advertisement
अजीत मिश्रा की सलाह है कि अपनी पोजीशन की साइज पर नजर बनाए रखते हुए चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की रणनीति अपनाएं

मजबूती के साथ खुलने को बाद कारोबार के अंत में बाजार आज भी लाल निशान में बंद हुआ। आज दिनभर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यूएस फेड के ऐलान के बाद मंदी का डर एक बार फिर से बाजार पर हावी दिखा। कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला Sensex 304 अंक यानी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 60353 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 51 अंक यानी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 18000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसलकर 17992 के स्तर पर बंद हुआ।

कल हुई मजबूत अमेरिकी क्लोजिंग और अधिकांश एशियाई बाजारों की तरफ से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों ने मजबूत शुरुआत की थी। हालांकि वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। यूरोपीय बाजारों की कमजोर ओपनिंग ने बाजार में नेगिटिव सेंटीमेंट को बल दिया।

इस बीच कल हुई यूएस फेड की मीटिंग से ब्याज दरों में लंबे अवधि तक बढ़ोतरी का दौरा कायम रहने के संकेत मिले हैं। 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़त की खबर को पचा लेने के बावजूद बाजार भागीदारों की नजर इस बात पर लगी हुई थी कि ब्याज दरों पर यूएस फेड की तरफ से क्या संकेत मिलते हैं। लेकिन कल जारी यूएस फेड के फैसले के डिटेल से बाजार भागीदारों को पॉजिटिव खबर सुनने को नहीं मिली।


आज के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक आज करीब 1 फीसदी टूटा। जबकि आईटी में करीब 0.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दूसरी तरफ FMCG,ऑटो और फर्मा आज के टॉप गेनर सेक्टर रहे हैं। इनमें करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह मेटल इंडेक्स में भी 0.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

Hero MotoCorp, Cipla, NTPC, ITC and JSW Steel ये निफ्टी के टॉप गेनर रहे। इनमें 2 से 2.1 फीसदी बढ़त देखने को मिली। जबकि बजाज ट्विंस आज के टॉप लूजर रहे। बजाज फाइनेंस आज करीब 7.2 फीसदी टूटा। वहीं बजाज फिनसर्व 5.1 फीसदी टूटकर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी के दूसरे बड़े लूजरों में ICICI Bank,Titan Company and Infosys के नाम शामिल हैं। इनमें 1.3 से 2.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

6 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि दूसरे ग्लोबल इंडेक्सों पर नजर डालें तो भारतीय बाजार का वैल्यूएशन अभी भी महंगा नजर आ रहा है। ऐसे में चुनौती पूर्ण ग्लोबल माहौल को ध्यान में रखते हुए निवेशक लगातार अपनी पोजीशन पर मुनाफा वसूली कर रहे हैं। ब्याज दरों में बढ़ोतरी बने रहने की संभावना और वर्तमान जियो पॉलिटिकल तनाव के चलते निवेशक चौकन्ने नजर आ रहे है। ऐसे में बाजार में हमें कभी भी भारी बिकवाली देखने को मिल सकती है।

डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक्स में कराई बिकवाली, दोनों शेयर्स में दिखेगी और गिरावट

रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि यह गिरावट बहुत तेज नहीं है। बाजार को इस कमजोर स्थिति में भी रोटेशनल बाइंग और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में हो रही खरीदारों से सपोर्ट मिल रहा है। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने डेली चार्ट पर मीडियम टर्म मूविंग एवरेज के अपने अहम सपोर्ट स्तर को एक बार फिर से टेस्ट कर लिया है। जो इसका 100 EMA भी है। इससे संकेत मिलता है कि आगे भी बाजार में कमजोरी जारी रह सकती है। इस सबके बावजूद अजीत मिश्रा की सलाह है कि अपनी पोजीशन की साइज पर नजर बनाए रखते हुए चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की रणनीति अपनाएं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।