Stock market: 21 मार्च यानी आज के कारोबार में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी आज 17100 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में Sensex 445.73 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 58074.68 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 119.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 17107.50 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में लगभग 1923 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1487 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। छोटे-मझोले शेयरों में भी आज खरीदारी रही। बीएसई के मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। अगल-अगल सेक्टर्स पर नजर डालें तो बैंकिंग और कैपिटल गुड्स में आज 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। एनर्जी, मेटल, इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए है। हालांकि ITऔर FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि, निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 82.66 के स्तर पर बंद हुआ है।
22 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। फाइनेंशियल शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के दम पर आज सेंसेक्स-निफ्टी दोनों अपने मनोवैज्ञानिक स्तरों से ऊपर बंद हुए। बुधवार को यूएस एफओएमसी की बैठक में ब्याज दरों पर क्या फैसला आता है इस पर बाजार की नजरें रहेंगी। अगर ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा बढ़त की जाती है तो निवेशकों को झटका लगेगा। कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट ग्लोबल इकोनॉमी के स्वास्थ्य को लेकर बनी चिंता को बढ़ा रही है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज का कारोबार मजबूत रहा। निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और कारोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से के दौरान इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में खरीदारी आती दिखी। जिसके चलते निफ्टी दिन के हाई के आसपास बंद करने में कामयाब रहा।
उम्मीद है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में ये बढ़त जारी रहेगी। ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ पॉजिटिव डाइवर्जेंस देखने को मिल रहा है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार में गिरावट पर रोक लगेगी और वर्तमान पुलबैक आगे बढ़ता दिखेगा। ऊपर की तरफ अब अगला लक्ष्य 17150 -17200 पर नजर आ रहा है। वहीं, इसके लिए 16800 –16850 पर इमीडिएट सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।