Top Trading Ideas: ये दस स्टॉक 3-4 हफ्तों में ही चमका सकते हैं आपकी किस्मत, पोर्टफोलियो में जरूर करें शामिल
Market outlook:Angel One के ओशो कृष्ण का कहना है कि हम पूरी तरह से मुश्किल से बाहर नहीं हैं, व्यापक नजरिए से देखें तो बाजार का ढ़ांचा कमजोरी का है। लेकिन निकट अवधि में हम कुछ उछाल की उम्मीद कर सकते हैं। निफ्टी के लिए 16900-16850 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। बाजार की गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका दे रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17200-17250 पर रजिस्टेंस दिख रहा है
Top Trading Ideas:17 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में बाजार लगातार दूसरे हफ्ते दबाव में रहा। अमेरिका में बैकिंग संकट की वजह से भारत सहित दुनियाभर के बाजार दबाव में हैं। पिछले हफ्ते के आखिरी हिस्से में निफ्टी 5 महीनों के निचले स्तर पर फिसल गया। उसके बाद आई रिकवरी में इंडेक्स ने हफ्ते की समाप्ति 17100 पर की। पिछले हफ्ते निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 1.8 फीसदी नीचे बंद हुआ था। निफ्टी ने वीकली टाइम फ्रेम लॉन्ग लोअर विक्स के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। जो निचले स्तरों पर आ रही कुछ खरीदारी का संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को तेजी पकड़ने के लिए 17451 के ऊपर टिकना होगा। नीचे की तरफ इसके लिए 16,850 पर सपोर्ट दिख रहा है।
Angel One के ओशो कृष्ण का कहना है कि हम पूरी तरह से मुश्किल से बाहर नहीं हैं, व्यापक नजरिए से देखें तो बाजार का ढ़ांचा कमजोरी का है। लेकिन निकट अवधि में हम कुछ उछाल की उम्मीद कर सकते हैं। निफ्टी के लिए 16900-16850 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। बाजार की गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका दे रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17200-17250 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद अगला रजिस्टेंस 200 SMA या 17400-17450 पर है।
सैमको सिक्योरिटीज के रोहन पाटिल को भी लगता है कि बाजार में एक पॉजिटिव डायवर्जेंश देखने को मिल रहा है जो मौजूदा स्तरों पर बाउंस बैक की संभावना को इंगित करता है। लेकिन रिबाउंड अल्पकालिक हो सकता है क्योंकि बाजार को ऊपरी स्तरों पर मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में ओशो कृष्ण की ट्रेडरों को बहुत आक्रामक दांव लगाने से बचने और स्टॉक विशेष रणनीति अपनाने की सलाह है। वहीं, निवेशकों के लिए उनका सलाह है कि वे इस गिरावट में अच्छी ब्लू-चिप कंपनियों में थोड़ी- थोड़ी मात्रा में खरीदरी करते रहें।
एनालिस्टों को सुझाए शार्ट टर्म पिक्स जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
कोटक सिक्टोरिटीज के श्रीकांत चौहान की शॉर्ट टर्म पिक्स
Trent: Buy | LTP: 1,356 | ट्रेंट में 1270 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Tech Mahindra: Buy | LTP: Rs 1,127 | टेक महिंद्रा में 1040 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1250 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Eicher Motors:Sell | LTP: Rs 2,974 | आइशर मोटर्स में 3105 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2800 रुपए के टारगेट के लिए बिकवाली करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की शॉर्ट टर्म पिक्स
SAIL: Buy | LTP: Rs 88.65 | सेल में 83 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 93-96 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Control Print: Buy | LTP: Rs 495 | कंट्रोल प्रिंट में 455 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 535-555 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
RITES: Buy | LTP: Rs 356 | रिट्स में 331 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 380-395 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास की शॉर्ट टर्म पिक्स
Elgi Equipments: Buy | LTP: Rs 488 | एल्गी इक्यूपमेंट्स में 460 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 540 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Godrej Consumer Products: Buy | LTP: Rs 947 | गोदरेज कंज्यूमर प्रोड्क्ट्स में 900 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1050 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Anupam Rasayan India: Buy | LTP: Rs 749 | अनुपम रासायन इंडिया में 710 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 825 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
बोनांजा पोर्टफोलियो के मीतेश कारवा की शॉर्ट टर्म पिक्स
Prestige Estates Projects: Buy | LTP: Rs 419 | प्रेस्टिज इस्टेट में 398 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 450 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Medplus Health Services: Buy | LTP: Rs 772 | मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज में 720 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 870 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
DLF: Buy | LTP: Rs 375 | डीएलएफ में 345 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 413 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें, 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।