27 नवंबर को Talbros Automotive Components Limited (TACL) के शेयरों में इंट्राडे में 15 प्रतिशत का बंपर उछाल देखा गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि TACL और उसके जॉइंट वेंचर्स ने मिलकर दिग्गज ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) से 475 करोड़ रुपये के मल्टी ईयर ऑर्डर सिक्योर किए हैं। ऑर्डर, डॉमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट दोनों के लिए हैं। इनमें ईवी सेगमेंट के लिए 75 करोड़ रुपये का ऑर्डर और एक्सपोर्ट्स के लिए 145 करोड़ रुपये का ऑर्डर शामिल है।
इस डेवलपमेंट के सामने आने के बाद TACL के शेयर में खरीद बढ़ी। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त में खुलने के बाद पिछले बंद भाव से 15 प्रतिशत तक उछलकर 344 रुपये के हाई तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 332.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 12 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
ऑर्डर्स को अगले 5 साल में किया जाना है एग्जीक्यूट
कंपनी ने बयान में कहा कि इन ऑर्डर्स को अगले 5 साल में एग्जीक्यूट किया जाना है। इन ऑर्डर्स में कंपनी की सभी प्रोडक्ट लाइंस जैसे गास्केट, हीट शील्ड, फोर्जिंग कंपोनेंट, चेसिस और होसेस के ऑर्डर शामिल हैं। ऑर्डर्स की डिटेल देते हुए बयान में कहा गया...
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।