Credit Cards

Swiggy का शेयर 3 दिन में 20% उछला, 3 दिसंबर को जारी होंगे Q2 रिजल्ट

Swiggy Share Price: BSE और NSE पर स्विगी का शेयर 13 नवंबर को लिस्ट हुआ था। स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का IPO कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। JPMorgan की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्विगी इंस्टामार्ट भारत के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में सबसे तेज खिलाड़ी बनकर उभरा है

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
UBS ने स्विगी के शेयर को 'बाय' रेटिंग के साथ 515 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

Swiggy Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के शेयरों में 27 नवंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी है। इससे पहले पिछले दो दिनों में शेयर लगभग 11 प्रतिशत उछला। शेयर में 27 नवंबर को बीएसई पर 8 प्रतिशत तेजी दिखी और दिन में 507.70 रुपये का फ्रेश हाई हिट हुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर 498.80 रुपये पर सेटल हुआ। 3 दिनों में शेयर लगभग 20 प्रतिशत तेजी देख चुका है।

13 नवंबर को स्विगी का शेयर BSE पर 5.64 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 412 रुपये और NSE पर 7.69 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ था। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर BSE पर ओपनिंग प्राइस से 10.67 प्रतिशत और IPO प्राइस 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत बढ़त के साथ 455.95 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से लगभग 17 प्रतिशत और ओपनिंग प्राइस से 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 456 रुपये पर सेटल हुआ।

515 रुपये तक जा सकता है Swiggy शेयर


UBS ने स्विगी के शेयर को 'बाय' रेटिंग के साथ 515 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 27 नवंबर को बंद भाव से 3 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज का मानना है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी (OFD) सेगमेंट में स्विगी मार्जिन और स्कले के मामले में जोमैटो के साथ अपना अंतर कम कर रही है।

JPMorgan की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्विगी इंस्टामार्ट भारत के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में सबसे तेज खिलाड़ी बनकर उभरा है। क्विक कॉमर्स में इंस्टामार्ट की टक्कर Blinkit, Zepto, BB Now और Flipkart Minutes से है।

Coal India के शेयर में आगे आ सकती है 27% तक तेजी, Morgan Stanley ने क्या दी रेटिंग और टारगेट प्राइस

3 दिसंबर को जारी होंगे Q2 रिजल्ट

स्विगी 3 दिसंबर 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। इसके साथ अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के नतीजे भी सामने आएंगे। स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का IPO कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 6 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.14 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।