Coal India Stock Price: सरकारी कंपनी कोल इंडिया के शेयरों में आगे 26 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिल सकती है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने जताई है। ब्रोकरेज ने कोल इंडिया लिमिटेड पर "ओवरवेट" रेटिंग और 525 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह टारगेट प्राइस, शेयर के बीएसई पर 27 नवंबर को बंद भाव से 26 प्रतिशत की संभावित तेजी का संकेत देता है।
27 नवंबर को कोल इंडिया के शेयर में तेजी है। शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ खुलने के बाद पिछले बंद भाव से 2.3 प्रतिशत उछलकर 421.15 रुपये के हाई तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 417.30 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.57 लाख करोड़ रुपये है। पिछले 3 महीनों में शेयर 21 प्रतिशत नीचे आया है।
Coal India का EBITDA 3 वर्षों में 7% CAGR से बढ़ने की उम्मीद
मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में लिखा है कि भारत के लिए बिजली की डिमांड का मजबूत आउटलुक अगले कुछ वर्षों में कोल इंडिया के वॉल्यूम और अर्निंग्स ग्रोथ को सपोर्ट करेगा। उम्मीद है कि मीडियम टर्म में वॉल्यूम कंपनी की आय के लिए प्रमुख ड्राइवर होगा। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि प्राप्तियां स्थिर रहेंगी क्योंकि ईंधन आपूर्ति समझौते (FSA) की उच्च कीमतों को ई-नीलामी प्रीमियम्स में नॉर्मलाइजेशन की मदद से काफी हद तक ऑफसेट किया जा सकता है। कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड EBITDA अगले 3 वर्षों में 7% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा।
अगले कुछ वर्षों में मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो को देखते हुए मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि कोल इंडिया एक मजबूत कैश बैलेंस बरकरार रखेगी। ब्रोकरेज को लगता है कि कोल इंडिया में मौजूदा स्तर एक अच्छा एंट्री पॉइंट है।
बिजली की मांग में तेज गिरावट या ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन की तेज प्रगति, कोयला बेस्ड पावर प्लांट कैपेसिटी एडिशंस में देरी, एक्सपेंशन प्लान्स में देरी और अंतरराष्ट्रीय कोयला कीमतों में तेज गिरावट, कोल इंडिया के आगे बढ़ने के लिए कुछ प्रमुख जोखिम हैं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।