Hyundai Motor India Stock Price: दो अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म्स मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन ने हुंडई मोटर इंडिया पर 'ओवरवेट' कॉल शुरू की हैं। शेयर में 27 प्रतिशत तक के उछाल की उम्मीद जताई गई है। दोनों ब्रोकरेज कंपनियों ने हुंडई मोटर इंडिया के लिए आकर्षक वैल्यूएशंस, प्रीमियमाइजेशन और कैपेक्स एफिशिएंसी जैसे कई पॉजिटिव फैक्टर्स की ओर इशारा किया है।
मॉर्गन स्टेनली ने हुंडई मोटर इंडिया स्टॉक के लिए 2,418 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह 27 नवंबर को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से लगभग 27 प्रतिशत का उछाल दर्शाता है। जेपी मॉर्गन ने शेयर में 15 प्रतिशत तेजी की गुंजाइश को दर्शाते हुए 2,200 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है।
27 नवंबर को हंडई मोटर इंडिया के शेयर में तेजी है। बीएसई पर शेयर बढ़त के साथ 1902.40 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 2.4 प्रतिशत तक चढ़कर 1926.25 रुपये के हाई तक गया।ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 1906.80 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर बीएसई और एनएसई पर 22 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हुए थे। शेयर बीएसई पर 1.48 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 1931 रुपये पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग 1820.4 रुपये पर हुई थी।
हुंडई मोटर इंडिया भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO लेकर आई थी। 15-17 अक्टूबर के बीच खुला 27,870.16 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में भारत की पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में रिकवरी फिर शुरू होगी, जिसका हुंडई मोटर इंडिया को फायदा मिलेगा। हुंडई के हाई एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) मिक्स ने इसकी प्रति यूनिट प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ाया है, जिससे यह अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकल गई है।
इस बीच मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि अपनी पेरेंट कंपनी के सपोर्ट से हुंडई मोटर इंडिया एसयूवी के साथ-साथ ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) सेगमेंट में भी अच्छी पोजिशन में है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि नई क्षमता वृद्धि, बाजार में रिकवरी और प्रोडक्ट एक्शन से हुंडई के लिए वित्त वर्ष 26/27 में वृद्धि होगी।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।