भारत की सबसे बड़ी सीमेंट मेकर अल्ट्राटेक सीमेंट को केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीमेंट कारोबार की खरीद के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिल गई है। यह अधिग्रहण 7,600 करोड़ रुपये में होने वाला है। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने पिछले साल नवंबर में केसोराम के एसेट्स खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते की घोषणा की थी। इस साल मार्च में इस डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिली थी।
केसोराम इंडस्ट्रीज, बीके बिड़ला समूह की कंपनी है। सौदे के बाद केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को केसोराम के 52 शेयरों के बदले अल्ट्राटेक सीमेंट का एक शेयर मिलेगा। केसोराम का एक शेयर 10 रुपये का है। यह सौदा बिड़ला परिवार के अंदर ही हुआ है। बीके बिड़ला के पोते कुमार मंगलम बिड़ला, आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख हैं।
Kesoram Industries की वर्तमान में कर्नाटक के सेदम और तेलंगाना के बसंतनगर में दो इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट हैं, जिनकी कुल क्षमता 1.07 करोड़ टन सालाना है। साथ ही सोलापुर, महाराष्ट्र में 6.6 लाख टन सालाना क्षमता का पैकिंग प्लांट भी है। वित्त वर्ष 2022-23 में केसोराम का सीमेंट परिचालन से कारोबार 3,533.75 करोड़ रुपये था।
केसोराम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक का शेयर चढ़ा
27 नवंबर को केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीएसई पर बढ़त के साथ 217.95 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 215.50 रुपये पर सेटल हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में पहले गिरावट और बाद में हल्की तेजी आई। शेयर बीएसई पर लाल निशान में खुला और पिछले बंद भाव से 1.4 प्रतिशत तक लुढ़का। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 0.23 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11145.35 रुपये पर सेटल हुआ।
अल्ट्राटेक की बढ़ेगी उत्पादन क्षमता
इस सौदे से अल्ट्राटेक की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और तेजी से बढ़ते पश्चिमी और दक्षिणी बाजारों में इसकी मौजूदगी का विस्तार होगा। केसोराम, बिड़ला शक्ति सीमेंट ब्रांड के तहत सीमेंट की बिक्री करती है। अल्ट्राटेक एफिशिएंसी में सुधार के लिए केसोराम की सीमेंट फैसिलिटीज पर लगभग 400-500 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करेगी।
हाल ही में अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अनसिक्योर्ड नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा कि बॉन्ड की अवधि 10 साल है और इसे 7.22 प्रतिशत की कूपन रेट पर पेश किया गया है।
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत घटकर 820 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 1,280 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2.3 प्रतिशत घटकर 15,635 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 16,012 करोड़ रुपये था।