टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयरों में आज 5 जून को 5 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक NSE पर 3.16 फीसदी बढ़कर 1,000.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने अपने अमेरिकी ऑपरेशन को रिस्ट्रक्चर करने का ऐलान किया है। इसके अलावा, टाटा ग्रुप ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता भी किया है। इस समझौते के तहत 13000 करोड़ रुपये के निवेश से गीगा लिथियम-आयन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने की योजना है। इसके चलते आज निवेशक कंपनी के शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
कंपनी ने इंटरमीडिएट एंटिटी की संख्या को कम करने के लिए 1 जून से अपने अमेरिकी ऑपरेशन की होल्डिंग स्ट्रक्चर में बदलाव करने की घोषणा की है। इस बदलाव के हिस्से के रूप में एंटिटी को टाटा केमिकल्स (सोडा ऐश) पार्टनर्स एलएलसी के रूप में री-ब्रांड किया जाएगा। इसके अलावा, रिस्ट्रक्चरिंग प्लान में टाटा केमिकल्स (सोडा ऐश) पार्टनर्स एलएलसी में दो इंटरमीडिएट होल्डिंग एंटिटी, टीसी (सोडा ऐश) पार्टनर्स होल्डिंग्स और TCSAP LLC का विलय भी शामिल है।
इसके अलावा, टाटा केमिकल्स नॉर्थ अमेरिका इंक. ने एक अन्य इंटरमीडिएट होल्डिंग कंपनी वैली होल्डिंग्स इंक. का इंटीग्रेशन भी हुआ। रिस्ट्रक्चर कंपनी द्वारा आयोजित अमेरिकी इंटरमीडिएट की संख्या को कम करता है और इसकी कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को सुव्यवस्थित करता है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
टाटा केमिकल्स के शेयरों का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3.69 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 5 फीसदी टूट चुका है। साल 2023 में इसने लगभग 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में भी इसने लगभग 5 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 3 सालों में कंपनी के शेयर 212 फीसदी चढ़ चुके हैं।