TATA Consumer boardroom : टाटा कंज्यूमर के मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान, फिर लें निवेश का निर्णय

TATA Consumer share price : कंपनी के MD और CEO सुनील डिसूजा ने कहा है कि कंपनी का प्रीमियमाइजेशन और ओमनी चैनल विस्तार पर फोकस है। आगे इनोवेशन प्रोडक्ट लॉन्च पर फोकस करेंगे। कंपनी का हाई ग्रोथ सेगमेंट का दायरा बढ़ाने पर जोर है

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
Consumer Products share : इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 4.16 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसमें 4.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है

TATA Consumer share price : टाटा कंज्यूमर के पहली तिमाही के आय में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी रही है तो मुनाफे में 15 परसेंट की ग्रोथ दिखी है। लेकिन मार्जिन पर दबाव रहा है। घरेलू फूड सेगमेंट में 14 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस में कॉन्स्टेंट करेंसी आय ग्रोथ 5 फीसदी रही है। US में कॉफी सेगमेंट मजबूत ग्रोथ से फायदा हुआ है।

टाटा कंज्यूमर: मैनेजमेंट कमेंट्री

इस बार के नतीजों और ग्रोथ आउटलुक पर चर्चा करते हुए कंपनी के MD और CEO सुनील डिसूजा ने कहा है कि कंपनी का प्रीमियमाइजेशन और ओमनी चैनल (omnichannel) विस्तार पर फोकस है। आगे इनोवेशन प्रोडक्ट लॉन्च पर फोकस करेंगे। कंपनी का हाई ग्रोथ सेगमेंट का दायरा बढ़ाने पर जोर है। टाटा संपन्न और बेवरेजेज प्रोडक्ट पर फोकस बढ़ाया जाएगा। इंटरनेशनल कॉफी पोर्टफोलियो पर आउटलुक सतर्क है।


TATA Consumer की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 13.30 रुपए यानी 1.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 1059.30 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,079.80 रुपए और दिन का लो 1,053 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 768,480 शेयर के आसपास और मार्केट कैप 104,880 करोड़ रुपए है।

बाजार में 4-5 साल में 12-15% से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं, पावर और रीन्यूएबल एनर्जी स्पेस में काफी दम

इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 4.16 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसमें 4.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस साल जनवरी से अब तक इसमें 15.85 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 13.97 फीसदी टूटा है। जबकि, 3 साल में इसमें 32.83 फीसदी की तेजी आई है।

टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer Products) पर मोतीलाल ओसवाल का बुलिश नजरिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में 1270 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी करनी चाहिए।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 25, 2025 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।