Tata Consumer Shares: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TPCL) के शेयर बुधवार 14 जून को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से अधिक उछलकर अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। एनालिस्ट्स ने कहा कि है कंपनी के भारतीय चाय कारोबार के लिए सबसे बुरा समय बीत चुका है और उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में यह शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा। इसी के बाद टाटा कंज्यूमर के शेयरों में यह तेजी आई है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities ) ने टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर अपनी "BUY" रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 895 रुपये से बढ़ाकर 925 रुपये कर दिया है।
महंगाई के दबाव और बिक्री में सुस्ती के चलते भारतीय चाय बिजनेस और इंटरनेशनल मार्जिन वित्त वर्ष 2023 की शुरुआत में प्रभावित हुआ था। हालांकि अब कीमतों के सामान्य होने के साथ मांग में भी मजबूती देखी जा रही है। इसके चलते एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में यह शेयर अच्छा प्रदर्शन करेगा।
नुवामा के एनालिस्ट्स ने कहा, 'डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ने और असंगठित बाजार से मार्केट शेयर हासिल करने के चलते पैकेज्ड चाय और नमक के मूल कारोबार में उच्च एकल अंकों में रेवेन्यू ग्रोथ की संभावना है।'
दोपहर 2 बजे के करीब टाटा कंज्यूमर के शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 44 लाख शेयरों का था, जो इसके पिछले एक महीने के औसत 13 लाख का करीब 4 गुना है।
नुवामा ने कहा कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का लक्ष्य FMCG सेक्टर्स की लीडिंग कंपनी बनना है। कंपनी इसके लिए अपने मौजूदा कैटेगरीज के उत्पादों में विस्तार के साथ कई नए सेगमेंट में एंट्री कर रही है।
ब्रोकरेज ने कहा, "कंपनी नए ग्राहकों और मार्केट्स को जोड़ने में लगी है। टाटा कॉफी के मर्जर के बाद इसके एक बड़े कंज्यूमर बेस तक पहुंचने का मौका मिलेगा और दोनों कंपनियों की संयुक्त क्षमता इसे लाभ की स्थिति में रखेगी। "
वित्त वर्ष 2023 में टाटा कंज्यूमर्स का नेट रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 13,784.1 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का एडजस्टेड प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़कर 1,162 करोड़ रुपये और इबिट्डा (EBITDA) 8 फीसदी बढ़कर 1,857.4 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने अपने नमक कारोबार की बिक्री में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जो इसके वैल्यू एडेड नमक में ग्रोथ से प्रेरित था।
कंपनी ने बताया कि स्टारबक्स सेगमेंट के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और 'Himalayan' वाटर की ग्रोथ 85 प्रतिशत रही। कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में टाटा कॉफी के साथ मर्जर पूरा होने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।