Get App

MRF का भाव 1 लाख रुपये के पार, जानें भारत के 10 सबसे महंगे शेयरों के बारे में

एफआरएफ (MRF) के शेयर की कीमत मंगलवार को एनएसई पर 1,00,000 रुपये के पार चली गई। इसके साथ ही यह शेयर बाजार की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसके शेयरों की कीमत 1 लाख रुपये पर पहुंची है। आइए जानते हैं भारतीय शेयर बाजार के 10 सबसे महंगे शेयरों के बारे में ...

अपडेटेड Jun 13, 2023 पर 18:22
Story continues below Advertisement
भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स और निफ्टी इस समय अपने रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास कारोबार कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार 13 जून को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाई के मामले एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली। एफआरएफ (MRF) के शेयर की कीमत मंगलवार को एनएसई पर 1,00,000 रुपये के पार चली गई। इसके साथ ही यह शेयर बाजार की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसके शेयरों की कीमत 1 लाख रुपये पर पहुंची है। आइए जानते हैं भारतीय शेयर बाजार के 10 सबसे महंगे शेयरों के बारे में ...

एफआरएफ (MRF)
यह एक टायर कंपनी है, जो विभिन्न तरह के वाहनों के लिए टायर बनाती और बेचती है। इसकी कई इंडस्ट्री में कारोबारी हित है, जिसमें प्रिट्रेड, पेंट और कोट और खिलौने भी शामिल हैं। यह कारों, दोपहिया वाहनों और ट्रकों के लिए टायर, ट्यूब और फ्लैप बनाती है। इसके शेयर का प्रदर्शन पिछले 5 साल में निफ्टी के मुकाबले कम रहा है। हालांकि 10 और 15 साल के रिटर्न के आधार पर इसने निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है।

हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation)
हनीवेल ऑटोमेशन ने पिछले 5, 10 और 15 साल के रिटर्न के आधार पर निफ्टी से बेहतर रिटर्न दिया है। यह उत्पादकता में सुधार, आराम बढ़ाने और घरों और व्यावसायिक परिसरों की सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी की ओर से ऑफर किए जाने वाले उत्पादों और सेवाओं में रिफाइनिंग, ऑयल एंड गैस, लुगदी, कागज और छपाई, बिजली उत्पादन, बिजली ट्रांसमिशन, बिजली वितरण, केमिकल और लाइफ साइंस, पेट्रोकेमिकल्स, मेटल्स, मिनरल और माइनिंग शामिल हैं।

पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries)
पेज इंडस्ट्रीज के पास जॉकी इंटरनेशनल इंक (यूएसए) के प्रोडक्ट बेचने का एक्सक्लूसिव लाइसेंस है। यह भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात में पुरुषों और महिलाओं के लिए जॉकी ब्रांड के इनरवियर/लीजरवियर बनाती और बेचती है। इसके अलावा कंपनी के पास भारत में स्पीडो इंटरनेशनल लिमिटेड के उत्पादों को बनाने और बेचने का भी एक्सक्लूसिव लाइसेंस है। पिछले 5 साल के रिटर्न के आधार पर इसने निफ्टी को अंडरपरफॉर्म किया है।

3एम इंडिया (3M India)
3एम इंडिया हजारों तरह के क्रिएटिव प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। यह कई सेगमेंट की अग्रणी कंपनी है, जिसमें हेल्थकेयर से लेकर हाईवे सेफ्टी, ऑफिस प्रोडक्ट, अब्रेसिव और एडहेसिव्स प्रोडक्ट शामिल हैं। शेयर की कीमत ने 5 साल के रिटर्न के आधार पर निफ्टी को अंडरपरफॉर्म किया है।

श्री सीमेंट (Shree Cement)
श्री सीमेंट उत्तर भारत की एक प्रमुख सीमेंट कंपनी है। इसके अलावा पावर सेक्टर में भी इसकी अच्छी उपस्थिति है। इस शेयर ने 10 और 15 साल के रिटर्न के आधार पर निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है।

नेस्ले इंडिया (Nestle India)
नेस्ले इंडिया के शेयर ने पिछले 5, 10 और 15 साल के रिटर्न के आधार पर निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है। यह स्विट्जरलैंड की मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी के प्रोडक्ट में फूड, बेवरेज, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी शामिल हैं।

एबॉट इंडिया (Abbott India)
एबॉट इंडिया एक हेल्थकेयर कंपनी है जो महिलाओं के हेल्थ, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, मेटाबोलिक से जुड़ी समस्याओं और प्राथमिक देखभाल आदि कैटेगरी में उच्च क्वालिटी वाली भरोसेमंद दवाएं पेश करती है। पिछले 5, 10 और 15 साल के रिटर्न के आधार पर इस शेयर ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है।

बॉश (Bosch)
बॉश भारत की सबसे बड़ा ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्टरिंग कंपनी है। इसके अलावा ऑटोमोटिव उत्पादों के कारोबार में भी है। पिछले 15 साल के आधार पर, इस स्टॉक ने निफ्टी के बराबर प्रदर्शन किया है, वहीं 5 और 10 साल के आधार पर अंडरपरफॉर्मर रहा है।

प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (Procter & Gamble Hygiene and Health Care)
यह कंपनी महिलाओं के पर्सनल केयर और हेल्थकेयर सेगमेंट से जुड़े ब्रांडेंड FMCG उत्पादों को बनाने और उसके बेचने के कारोबार में है। पिछले 5 साल में इस स्टॉक का प्रदर्शन निफ्टी से कमजोर रहा है।

Story continues below Advertisement

लक्ष्मी मशीन वर्क्स (Lakshmi Machine Works)
लक्ष्मी मशीन वर्क्स के शेयर ने पिछले 10 और 15 साल के रिटर्न के आधार पर निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह एक ग्लोबल कंपनी है और यह उन तीन कंपनियों में से एक है, जो टेक्सटाइल मशीनरी के पूरी चेन का उत्पादन करती है। इसने CNC मशीन टूल्स के जरिए कारोबार में विविधता लाई है और यह कस्टमाइज प्रोडक्ट्स को बनाने में ब्रांड लीडर है।