Tata Elxsi की उम्मीद से कमजोर Q4 से ​ब्रोकरेज निराश, टारगेट प्राइस घटाया; फिर भी शेयर 9% उछला

Tata Elxsi Share Price: टाटा एलेक्सी पर कवरेज करने वाले 14 एनालिस्ट्स में से 11 ने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है, एक ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, जबकि 2 अन्य ने 'बाय' की सिफारिश की है। जेपी मॉर्गन ने शेयर पर अपनी 'अंडरवेट' रेटिंग दोहराई है

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टेनली ने टाटा एलेक्सी के शेयर पर 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने अब 4,660 रुपये प्रति शेयर और जेपी मॉर्गन ने 4,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत गिरकर 172.41 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 908.33 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही के 905.94 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से थोड़ा ज्यादा है।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग 1 प्रतिशत कम होकर 784.93 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू 4.9 प्रतिशत बढ़कर 3,729 करोड़ रुपये हो गया। टाटा एलेक्सी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 75 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

Tata Elxsi के शेयर पर 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार


मॉर्गन स्टेनली ने टाटा एलेक्सी के शेयर पर 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा कि ऑटोमोटिव सौदों में कुछ तेजी संभव है, मीडिया सेगमेंट नरम बना हुआ है, मैक्रो चुनौतियां बनी हुई हैं, और स्टॉक की हाई वैल्यूएशन इसे और गिरावट को लेकर असुरक्षित बनाता है। मॉर्गन स्टेनली ने यह भी कहा कि अर्निंग्स में गिरावट जारी रह सकती है। कुछ सौदे हासिल करने के बावजूद, सहायक मैक्रो टेलविंड की कमी और प्रमुख सेगमेंट्स में निरंतर नरमी स्टॉक पर भारी पड़ सकती है।

जेपी मॉर्गन ने भी शेयर पर अपनी 'अंडरवेट' रेटिंग दोहराई है। कहा है कि टाटा एलेक्सी लगातार तीसरी तिमाही में रेवेन्यू और मार्जिन दोनों के अनुमानों से चूक गई। ऑटोमोटिव सेगमेंट में 9.7% की गिरावट और मीडिया और टेलीकॉम में 6.3% की गिरावट के कारण रेवेन्यू में कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में तिमाही आधार पर 5.3% की गिरावट आई। एकमात्र सकारात्मक बात हेल्थकेयर रही, जिसमें 3.5% की वृद्धि हुई।

ICICI Bank के उम्मीद से अच्छे Q4 नतीजों से ब्रोकरेज खुश, बढ़ाया टारगेट प्राइस; शेयर आगे 21% तक उछलने का अनुमान

हालांकि, जेपी मॉर्गन ने संभावित उम्मीद के तौर पर दो बड़े सौदे जीतने की ओर इशारा किया- एक यूरोपीय ऑटोमोटिव ओईएम के साथ 5 करोड़ यूरो का सौदा और मीडिया और टेलीकॉम में 10 करोड़ डॉलर का सौदा। ये अगली कुछ तिमाहियों में ग्रोथ के रिवाइवल में मदद कर सकते हैं, लेकिन ब्रोकरेज को अभी भी उम्मीद है कि अनिश्चित मांग के माहौल के कारण टाटा एलेक्सी FY25 की तुलना में FY26 में धीमी वृद्धि दर्ज करेगी। जेपी मॉर्गन ने वित्त वर्ष 26-27 की आय अनुमानों में 1-2% की कटौती की है।

टाटा एलेक्सी पर कवरेज करने वाले 14 एनालिस्ट्स में से 11 ने स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग दी है, एक ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, जबकि 2 अन्य ने 'बाय' की सिफारिश की है।

शेयर 9 प्रतिशत उछला

21 अप्रैल को BSE पर टाटा एलेक्सी का शेयर पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 4801 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह 10 प्रतिशत तक उछलकर 5399.05 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 9 प्रतिशत बढ़त के साथ 5344.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 33200 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 20 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 43.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Apr 21, 2025 10:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।