ICICI Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। इसके चलते ब्रोकरेज खुश हैं और उन्होंने बैंक के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकिंग हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है, "ICICI बैंक के साइज का कोई बैंक अपनी ऑपरेटिंग परफॉरमेंस से शायद ही कभी हैरान करता है, लेकिन इसने किया है, वह भी अस्थिर मैक्रो एनवायरमेंट, जमा के लिए बढ़े कॉम्पिटीशन और एसेट क्वालिटी में चल रहे नॉर्मलाइजेशन के बीच।"
बैंक का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 12,629.58 करोड़ रुपये हो गया। कुल इनकम सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 49,690.87 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले से 11 प्रतिशत बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.67 प्रतिशत और नेट NPA रेशियो घटकर 0.39 प्रतिशत पर आ गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 191,770.48 करोड़ रुपये रही। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 47,226.99 करोड़ रुपये हो गया। ICICI Bank के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।
ब्रोकरेज के तर्क और टारगेट प्राइस
ICICI Bank के शेयर के लिए ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म CLSA, जेफरीज और नोमुरा होल्डिंग्स के साथ-साथ घरेलू ब्रोकरेज नुवामा और मोतीलाल ओसवाल ने भी टारगेट प्राइस बढ़ाया है। CLSA ने कहा कि बैंक ने ग्रोथ के बजाय प्रॉफिटेबिलिटी को वरीयता देते हुए एक और मजबूत तिमाही दी। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है।
जेफरीज ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 1710 रुपये, नोमुरा ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1690 रुपये, यूबीएस ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1680 रुपये, मैक्वेरी ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 1670 रुपये, मोतीलाल ओसवाल ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1650 रुपये और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1630 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
नुवामा ने कहा, "हाई ग्रोथ के बावजूद बिजनेस बैंकिंग में एसेट क्वालिटी उम्मीद से बेहतर हो रही है, क्योंकि बैंक ने इस क्षेत्र में बेहतर रेटिंग वाले बॉरोअर्स पर फोकस किया है, बहुत अधिक यील्ड पर लोन नहीं दिया है और मजबूत क्रेडिट मॉडल में निवेश किया है।" मैक्वेरी ने कहा कि लोन ग्रोथ उम्मीदों से कम रही।
ICICI Bank उन चुनिंदा स्टॉक्स में शामिल हैं, जिनके लिए किसी एक ब्रोकरेज की तरफ से भी 'सेल' रेटिंग नहीं है। बैंक पर कवरेज करने वाले 52 एनालिस्ट्स में से 49 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। बाकी 3 ने 'होल्ड' की सिफारिश की है। बैंक का शेयर पिछले एक सप्ताह में BSE पर 7 प्रतिशत और एक साल में 32 प्रतिशत चढ़ा है। 21 अप्रैल को शेयर BSE पर 0.20 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1409.40 रुपये पर सेटल हुआ।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।