Stocks to Watch: आज Infosys, HDFC Bank, Jio Financial समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्रा डे में दिखेगी बड़ी हलचल
Jio Financial Services का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 316.11 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। IT कंपनी इंफोसिस का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत गिरकर 7038 करोड़ रुपये हो गया
17 अप्रैल को कारोबार बंद होने और उसके बाद कई कंपनियों के तिमाही नतीजे और नए डेवलपमेंट सामने आए।
पिछले सप्ताह शेयर बाजार का आखिरी कारोबारी सेशन 17 अप्रैल को रहा। शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते बाजार में छुट्टी थी। छोटे कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी 4-4 प्रतिशत चढ़े। गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ सेंसेक्स 1,508.91 अंक उछलकर 78,553.20 पर और निफ्टी 414.45 अंक चढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ। 4 दिन की तेजी में सेंसेक्स 6.37 प्रतिशत और निफ्टी 6.48 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
17 अप्रैल को कारोबार बंद होने और उसके बाद कई कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किए, वहीं कुछ को लेकर नए अपडेट सामने आए। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार आज, 21 अप्रैल को रिएक्शन देगा। ऐसे में उनके शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है। आइए जानते हैं इन सभी के बारे में...
ICICI Bank
प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 12,629.58 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 10,707.53 करोड़ रुपये था। कुल इनकम सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 49,690.87 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 43,597.14 करोड़ रुपये थी। ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.67% और नेट NPA रेशियो कम होकर 0.39% पर आ गया।
HDFC Bank
बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 17616.14 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुकाबले 6.68 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2024 तिमाही में बैंक ने 16511.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 0.16 प्रतिशत की मामूली कमी के साथ 89487.99 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2024 तिमाही में 89639 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत बढ़कर 32,066 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस एडवांसेज के लिए ग्रॉस NPA रेशियो सालाना आधार पर बढ़कर 1.33% और नेट एडवांसेज के लिए नेट NPA रेशियो बढ़कर 0.43% हो गया।
यस बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 63 प्रतिशत बढ़कर 738 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो प्रोविजिंग में कमी के कारण है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का मुनाफा 92.3 प्रतिशत बढ़कर 2,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोर नेट इंटरेस्ट इनकम 5.7 प्रतिशत बढ़कर 2,276 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एडवांसेस में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि और नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 0.1 प्रतिशत की बढ़त रही।
PNB
RBI ने ग्राहक सेवा से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर PNB पर 29.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह एक्शन इनएक्टिव खातों में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगाई गई पेनल्टी को लेकर नियमों के उल्लंघन से संबंधित है।
IDFC फर्स्ट बैंक
RBI ने KYC दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर बैंक पर 38.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक द्वारा कुछ चालू खाते KYC के नियमों के विरुद्ध खोले गए थे, जो 2016 की गाइडलाइंस के खिलाफ हैं।
कंपनी को सीमा शुल्क विभाग से 24.81 करोड़ रुपये के आयात शुल्क की कथित कमी को लेकर नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस 1 अप्रैल 2025 को जारी हुआ है।
Tata Elxsi
टाटा एलेक्सी का मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 13.4 प्रतिशत घटकर 172.4 करोड़ रुपये रह गया।
HDFC लाइफ इंश्योरेंस
कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत बढ़कर 475.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 411.64 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 23842.99 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 20533.71 करोड़ रुपये थी।
Coal India
कंपनी की इकाई SECL ने TMC मिनरल रिसोर्सेज के साथ 7,040 करोड़ रुपये की डील की है। इसमें ‘पेस्ट फिलिंग टेक्नोलॉजी’ का इस्तेमाल कर भूमिगत कोयला उत्पादन किया जाएगा। यह तकनीक खनन के बाद खाली स्थान को खास पेस्ट से भरती है, जिससे जमीन धंसने से रोका जा सके।
Just Dial
कंपनी ने मार्च तिमाही में 157.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 36.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 115.7 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू भी 7% बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये रहा।
Infosys
IT कंपनी इंफोसिस का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत गिरकर 7038 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 7975 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफे का आंकड़ा 7033 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7969 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40925 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 37923 करोड़ रुपये था। कंपनी ने FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 0-3% के बीच रखा है।
Jio Financial Services
कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 316.11 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 310.63 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 493.24 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 तिमाही में यह 418.10 करोड़ रुपये था। कंपनी पहली बार डिविडेंड देने जा रही है, जो कि 50 पैसे प्रति शेयर है।
IndusInd Bank
बोर्ड ने 18 अप्रैल से बैंक के डिप्टी CFO के रूप में संतोष कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, और 17 अप्रैल से CFO की अतिरिक्त जिम्मेदारी से अरुण खुराना को मुक्त कर दिया है।
NIIT ने iamneo में 70% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है। iamneo एक स्केलेबल AI पावर्ड SaaS प्लेटफॉर्म के माध्यम से डीप स्किलिंग टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सॉल्यूशंस के लिए एक दिग्गज प्रोवाइडर है।
आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे होंगे जारी
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, आलोक इंडस्ट्रीज, अनंत राज, आदित्य बिड़ला मनी, जी एन ए एक्सल्स, हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, इंडैग रबर, लोटस चॉकलेट कंपनी, पिट्टी इंजीनियरिंग और राजरतन ग्लोबल वायर 21 अप्रैल को अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।