Titan News: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 टाइटन कंपनी के लिए मिली-जुली रही। टाइटन की सबसे बड़ी इकाई ज्वैलरी का घरेलू कारोबार सालाना आधार पर करीब 18% की रफ्तार से बढ़ा। इसे अक्षय तृतीया से सपोर्ट मिला। हालांकि मई से लेकर जून के मध्य तक गोल्ड की कीमतों में तेज उछाल से तनिष्क (Tanishq) और कैरटलेन (CaratLane), दोनों में खरीदारों की संख्या में ग्रोथ लगभग फ्लैट रही। वहीं दूसरी तरफ घड़ियों, फ्रेगरेंसेज और विदेशी बाजारों में ग्रोथ दमदार रही जिसने गोल्ड की कीमतों में तेज उठा-पटक के चलते ज्वैलरी सेगमेंट में आई सुस्ती को एडजस्ट किया। स्टोर्स की बात करें तो जून तिमाही में टाइटन ने घरेलू मार्केट में 9 और विदेशों में 1 नेट स्टोर खोला जिससे इसका कुल स्टोर्स की संख्या 3,322 पर पहुंच गई।
Titan के लिए कैसी रही जून तिमाही?
जून तिमाही में टाइटन का ज्वैलरी बिजनेस सालाना करीब 18% की रफ्तार से बढ़ा। हालांकि गोल्ड की कीमतों में तेज उछाल से तनिष्क और कैरटलेन में खरीदारों की संख्या लगभग फ्लैट रही। महंगे गोल्ड के माहौल में कंज्यूमर्स ने हल्के वजन वाले और कम कैरेट वाले गहनों को प्राथमिकता दी। सादे गोल्ड की ग्रोथ मिड-टीन्स और जड़ाऊ सेगमेंट में ग्रोथ निचले दोहरे अंकों में रही। टिकट साइज बढ़ने के चलते तनिष्क की ग्रोथ शुरुआती दोहरे अंकों में रही।
घड़ियों की बात करें तो घरेलू मार्केट में यह सेगमेंट 23% की रफ्तार से बढ़ा। इसे वॉल्यूम और एनॉलाग घड़ियों की वैल्यू से सपोर्ट मिला। सबसे अच्छी ग्रोथ सोनाटा में दिखी और फिर टाइटन, फास्टट्रैक और विदेशी ब्रांड्स की मांग अच्छी रही। इन सबकी ग्रोथ हेल्दी डबल डिजिट्स में रही। इस सेगमेंट में नौ नए स्टोर खुले जिसमें से चार तो टाइटन वर्ल्ड और पांच हेलियोज आउटलेट्स रहे।
आईकेयर की बात करें तो यह सेगमेंट सालाना 12% की रफ्तार से बढ़ा। हालांकि नेट स्टोर काउंट 20 घट गया क्योंकि 12 नए टाइटन आई+ आउटलेट खुले तो 32 बंद भी हुए। उभरते हुए बिजनेस में मजबूत ग्रोथ दिखी। स्किन (SKINN) और फास्ट्रैक के दम पर फ्रेगरेंसेज सालाना 56%, महिलाओं के बैग का बिजनेस 61% और साड़ी में वैल्यू ग्रोथ के चलते तनेरिया (Taneira) का बिजनेस 15% की रफ्तार से बढ़ा।
विदेशी कारोबार की बात करें तो इसकी ग्रोथ शानदार रही जो सालाना आधार पर 49% बढ़ गया। अमेरिका में तनिष्क का बिजनेस लगभग दोगुना हो गया। टाइटन ने यूएई में तनिष्क और टाइटन आई+ का एक-एक नया स्टोर खोला,लेकिन मिया (Mia) का एक स्टोर बंद भी किया गया।
टाइटन ने जून तिमाही के कारोबारी आंकड़े सोमवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जारी किया था। सोमवार 7 जुलाई को बीएसई पर यह 0.53% की गिरावट के साथ ₹3666.85 पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 30 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹3866.15 पर था जिससे सात महीने से भी कम समय में यह 23.76% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹2947.55 पर आ गया था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।