Credit Cards

Tata Group Stocks: सिर्फ दो दिन में 25% चढ़ा टाटा का यह शेयर, कंपनी ने पहली बार किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

Tata Investment Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) के शेयरों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 25 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है। यह तेजी कंपनी के स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के लिए रिकॉर्ड डेट तय होने के बाद आई है

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
Tata Investment Share Price: टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन में टाटा संस और टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनियों की करीब 73.38% हिस्सेदारी है

Tata Investment Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) के शेयरों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 25 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है। यह तेजी कंपनी के स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के लिए रिकॉर्ड डेट तय होने के बाद आई है। टाटा इनवेस्टमेंट ने अपने लिस्टिंग में पहली बार स्टॉक स्प्लिट यानी अपने शेयरों का विभाजन करने जा रही है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजे एक बयान में बताया कि स्टॉक स्प्लिट के लिए को 14 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)को रिकॉर्ड डेट तय किया गया। इस दिन तक कंपनी के शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों के आधार पर उन्हें स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा।

Tata Investment Shares: 1:10 के अनुपात में होगा स्टॉक स्प्लिट

टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के बोर्ड ने बीते 4 अगस्त 2025 को स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह स्टॉक स्प्लिट 1:10 के अनुपात में होगा। यानी कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 टुकड़ों में बांटेगी। शेयरधारकों ने पोस्टल बैलट प्रक्रिया के जरिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।


Tata Investment Shares: शेयर बाजार में प्रदर्शन

दोपहर करीब 1:10 बजे टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर NSE पर 10.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,979 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 9,099 रुपये के नए 52-वीक हाई तक पहुंच गया था। इससे पहले मंगलवार 23 सितंबर को भी इसके शेयरों में 11.77 फीसदी की तेजी आई थी। कंपनी का शेयर पिछले दो सालों में 216% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

Tata Investment के तिमाही नतीजे

हालिया जून तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.6% बढ़कर 146.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी अवधि में 131.07 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान मामूली रूप से बढ़कर 145.46 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में यह 142.46 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी का मुख्य कारण डिविडेंड इनकम में इजाफा रहा।

कंपनी की डिविडेंड से आय जून तिमाही में बढ़कर 89.16 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 84.08 करोड़ रुपये रही थी। जून तिमाही नें कंपनी का कुल खर्चे मामूली रूप से बढ़कर 12.15 करोड़ रहा, जो पिछले साल 11.77 करोड़ रुपये रहा था।

Tata Investment के बारे में

टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन में टाटा संस और टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनियों की करीब 73.38% हिस्सेदारी है। यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के रूप में रजिस्टर्ड है। कंपनी का मुख्य व्यवसाय लंबी अवधि के इक्विटी शेयरों और इससे जुड़ी सिक्योरिटीज में निवेश करना है। यह कंपनी 1959 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी।

यह भी पढ़ें- इन 6 सरकारी बैंकों के शेयरों में आ सकता है ₹7900 करोड़ का विदेशी निवेश, बस एक मंजूरी का इंतजार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।