Tata Investment Shares: टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में आज 25 फरवरी को तूफानी तेजी देखने को मिली। शुरुआत कारोबार में कंपनी के शेयर 8 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि टाटा ग्रुप की ही एक और कंपनी, टाटा कैपिटल जल्द ही शेयर बाजार में आने जा रही है। कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की योजना को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। उम्मीद की जा रही है सितंबर 2025 से पहले टाटा कैपिटल की शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो जाएगी।
टाटा कैपिटल की स्थापना साल 2007 में हुई थी। यह कंपनी हाउसिंग से लेकर पर्सनल तक कई तरह के लोन मुहैया कराती है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, इसकी 92.8 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा संस के पास है। वहीं दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पास टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन में 68.51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर इंट्राडे के दौरान एनएसई पर 8.24 प्रतिशत बढ़कर 6,230 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। हालांकि बाद में यह थोड़ा नीचे आया और सुबह 9.55 बजे के करीब 6.61 प्रतिशत बढ़कर 6,136 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
टाटा कैपिटल के बोर्ड ने बताया कि वह IPO के जरिए 23 करोड़ नए शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों की ओर से भी कुछ हिस्सेदारी बिक्री के लिए रखी जाएगी। टाटा ग्रुप का इससे पहले आखिरी आईपीओ नवंबर 2023 में, टाटा टेक्नोलॉजीज का आया था। इस आईपीओ को निवेशकों से जमकर बोली मिली थी और इसकी लिस्टिंग भी धमाकेदार रही थी।
मनीकंट्रोल ने इससे पहले 24 दिसंबर को एक रिपोर्ट में बताया था कि टाटा कैपिटल ने करीब 15,000 करोड़ रुपये का भारी भरकम आईपीओ लाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए सिरिल अमरचंद मंगलदास और कोटक महिंद्रा कैपिटल को बतौर सलाहकार हायर किया गया है।
टाटा कैपिटल क्यों ला रही आईपीओ?
दरअसल RBI के एक नियम के चलते टाटा कैपिटल को अपना आईपीओ लाना पड़ रहा है। आरबीआई ने टाटा कैपिटल को अपनी 'अपर लेयर' वाली NBFC कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली कंपनियों को शामिल होने की तारीख से 3 साल के अंदर खुद को अनिवार्य रूप से शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराना होता है। इस नियम के तहत, टाटा कैपिटल के पास खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराने के लिए सितंबर 2025 तक का समय है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।