Credit Cards

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स का शेयर 2% टूटा, आज डीमर्जर पर शेयरधारक डालेंगे वोट, दो हिस्सों में बंट जाएगी कंपनी

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के शेयर आज 6 मई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक टूट गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब कंपनी के शेयरधारक आज उसके डीमर्जर के प्रस्ताव पर मतदान करने वाले हैं। कंपनी ने इस डीमर्जर के तहत अपने पैसेंजर व्हीकल और कमर्शिय व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांटने का प्रस्ताव रखा है

अपडेटेड May 06, 2025 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स ने मार्च 2024 में अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग लिस्टेड कंपनी बनाने की योजना का ऐलान किया था

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के शेयर आज 6 मई को कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक टूट गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब कंपनी के शेयरधारक आज उसके डीमर्जर के प्रस्ताव पर मतदान करने वाले हैं। कंपनी ने इस डीमर्जर के तहत अपने पैसेंजर व्हीकल और कमर्शिय व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांटने का प्रस्ताव रखा है। पैसेंजर व्हीकल बिजनेस में, आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन), इलेक्ट्रिक वाहन और जेएलआर (Jaguar Land Rover) की यूनिट्स शामिल होंगी। दोनों कंपनियों के नाम टाटा मोटर्स लाइट कमर्शियल व्हीकल (TMLCV) और टाटा मोटर्स लाइट पैसेंजर व्हीकल्स (TMLPV) होंगे।

कंपनी ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी के लिए मंगलवार दोपहर 3 बजे शेयरधारकों की बैठक बुलाई है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो टाटा मोटर्स के प्रत्येक शेयरधारक को उनके पास मौजूद हर शेयर के बदले टाटा मोटर्स कमर्शियल का एक नया शेयर मिलेगा। कंपनी ने बताया कि शेयरधारकों की मीटिंग में वे ही शेयरधारक भाग ले सकते हैं, जिनके पास 28 मार्च 2025 तक Tata Motors के शेयर थे।

डीमर्जर क्यों?

Tata Motors ने मार्च 2024 में अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग लिस्टेड कंपनी बनाने की योजना का ऐलान किया था। कंपनी का मानना है कि इस कदम से उसके कारोबार पर फोकस बढ़ेगा और शेयरधारकों के लिए लॉन्ग-टर्म में अधिक वैल्यू बनाई जा सकेगी।


Morgan Stanley की चिंता: JLR बना जोखिम

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने हाल में चेतावनी दी थी कि अगर ट्रंप सरकार ने ऑटो टैरिफ को बनाए रखा, तो टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी JLR का फ्री कैश फ्लो एक बार फिर से नेगेटिव में आ सकता है, जिससे उसके वैल्यूएशन में कठिनाई आ सकती है। भारत में ऑटो सेक्टर में मंदी और JLR की कमजोर कैश फ्लो प्रोफाइल को देखते हुए, ब्रोकरेज ने बेयर केस में टाटा मोटर्स के शेयर को 416 रुपये तक जाने की आशंका जताई है। हालांकि फिलहाल ब्रोकरेज का स्टॉक पर रुख "equal-weight" है, जिसमें उसका बेस केस टारगेट प्राइस 853 रुपये है।

CLSA ने घटाया रेटिंग और टारगेट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर को अब अपनी "हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म" लिस्ट से बाहर कर दिया है और इसे वापस "outperform" रेटिंग पर ला दिया है। ब्रोकरेज ने बस दो महीने के अंदर ही शेयर को लेकर अपनी रेटिंग बदल दी है और अब इसके टारगेट प्राइस को 930 रुपये से घटाकर 765 रुपये कर दिया है। नया टारगेट कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 17% तेजी की संभावना दिखाता है।

स्टॉक का हाल

NSE पर दोपहर 1.35 बजे के करीब, टाटा मोटर्स के शेयर 2.01 फीसदी टूटकर 648.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों ने पिछले साल जुलाई 2024 में 1,179 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था, लेकिन उसके बाद इसमें तेज गिरावट देखी गई। शेयर ने लगभग 50% की गिरावट के बाद 606 रुपये का लो बनाया, और फिर थोड़ी रिकवरी की। लेकिन हाल ही में JLR की अपने अमेरिकी शिपमेंट रोके जाने की घोषणा के बाद इसमें और गिरावट आई और इसने 535 रुपये का अपना नया 52-वीक लो छू लिया।

यह भी पढ़ें- Paytm Stocks: तिमाही नतीजे से पहले पेटीएम का शेयर लाल, 5% लुढ़का भाव, जानें ब्रोकरेज के अनुमान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।