Tata Motors PV 2% उछला, Sierra की लॉन्चिंग SUV मार्केट में बढ़ा सकती है दबदबा

Tata Motors PV Share Price: ब्रोकरेजेज को उम्मीद है कि सिएरा, टाटा मोटर्स PV की मिडसाइज SUV सेगमेंट में वापसी को बूस्ट देगी। सिएरा मॉडल की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू होगी

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
Tata Sierra की डिलीवरी 15 जनवरी, 2026 से शुरू हो जाएगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने अपने पुराने ब्रांड सिएरा को कई सालों बाद नए अवतार में पेश किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसकी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 70 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। Sierra SUV की लॉन्च से कंपनी के शेयरों में 26 नवंबर को तेजी है। BSE पर शेयर दिन में पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक उछलकर 362.80 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 359.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेजेज को उम्मीद है कि सिएरा, टाटा मोटर्स PV की मिडसाइज SUV सेगमेंट में वापसी को बूस्ट देगी। कंपनी का SUV मार्केट शेयर अभी लगभग 17 प्रतिशत है। एमके ग्लोबल का अनुमान है कि यह बढ़कर 20-25 प्रतिशत हो सकता है। UBS का कहना है कि सिएरा, हैरियर EV और जीएसटी में कटौती के बाद की डिमांड के साथ, मिडसाइज SUV सेगमेंट में कंपनी की वापसी में अहम रोल निभाएगी। नोमुरा और इनवेस्टेक को भी उम्मीद है कि यह मॉडल वॉल्यूम में बढ़ोतरी को सपोर्ट करेगा। नोमुरा ने टाटा मोटर्स PV के शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ 395 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

टाटा मोटर्स PV में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। HSBC ने कंपनी के शेयर के लिए 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 466 से घटाकर 400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।


कितनी है सिएरा की कीमत

टाटा मोटर्स PV ने सिएरा को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारा है। इस सेगमेंट में फिलहाल हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल का दबदबा है। सिएरा मॉडल की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। यह पेट्रोल इंजन के साथ 2 और डीजल इंजन के साथ 1 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। ​अगले वित्त वर्ष में इसका इलेक्ट्रॉनिक वेरिएंट लाया जाएगा। सिएरा के लिए बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 15 जनवरी, 2026 से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

टाटा मोटर्स में अब अलग-अलग हैं PV और CV बिजनेस

टाटा मोटर्स 1 अक्टूबर 2025 से दो हिस्सों में बंट चुकी है। पैसेंजर व्हीकल बिजनेस अब टाटा मोटर्स PV के नाम से शेयर बाजार में लिस्ट है। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का नाम टाटा मोटर्स लिमिटेड है। कमर्शियल व्हीकल बिजनेस 12 नवंबर 2025 को BSE पर 330.25 रुपये और NSE पर 335 रुपये पर लिस्ट हुआ था। वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शेयरों का कारोबार 14 अक्टूबर 2025 को ₹400 प्रति शेयर पर शुरू हुआ था।

Kaynes Technology India में ब्रोकरेज को दिख रही 47% तक बढ़त की गुंजाइश, क्या खरीदना है सही?

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।