Tata Motors को लगा झटका, टैक्स की मांग का मिला करोड़ों रुपये का नोटिस

Tata Motors का शेयर प्राइज 7.40 रुपये (0.74%) की तेजी के साथ एनएसई पर 1008 रुपये के भाव पर बंद हुआ इसके साथ ही शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 1065.60 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 474.55 रुपये रहा है

अपडेटेड May 01, 2024 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स को नोटिस हासिल हुआ है।

टाटा मोटर्स लिमिटेड को लेकर अब एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, टाटा मोटर्स लिमिटेड को टैक्स का कम भुगतान करने और अधिक क्रेडिट लेने के कारण जुर्माना और ब्याज सहित करीब 25 करोड़ रुपये का टैक्स की मांग का नोटिस मिला है।

आदेश 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 30 अप्रैल, 2024 को बिक्री कर अधिकारी वर्ग II/एवीटीओ वार्ड 204 (जोन 11) दिल्ली के जरिए एक आदेश पारित किया गया। यह एक मई 2024 को कंपनी को मिला। इसमें सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 73 के तहत टैक्स के कम भुगतान और अधिक क्रेडिट के कारण टैक्स मांग की गई है।’’


अपील

टैक्स राशि 14,25,68,173 रुपये है, जिसमें 9,14,15,704 रुपये ब्याज और 1,42,56,815 रुपये जुर्माना है। टाटा मोटर्स ने कहा, ‘‘कंपनी आदेश पर गौर कर रही है और अपील दायर करने के अधिकार का इस्तेमाल करेगी। इस आदेश के कारण कंपनी की वित्तीय और परिचालन गतिविधियों पर कोई असर नहीं होगा।’’

शेयर की कीमत

वहीं 30 अप्रैल को Tata Motors का शेयर प्राइज 7.40 रुपये (0.74%) की तेजी के साथ एनएसई पर 1008 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 1065.60 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 474.55 रुपये रहा है। वहीं पिछले एक साल में 109% से ज्यादा की तेजी शेयर में देखने को मिली है।

शेयर में तेजी

वहीं पिछले एक महीने में शेयर की ओर से 0.33% का रिटर्न दिया गया है। एक महीने में शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसके अलावा पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 58% से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया गया है। इसके साथ ही इस साल जनवरी के बाद से 27% से ज्यादा का उछाल इस शेयर में देखने को मिला है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 01, 2024 5:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।