Tata Motors Stock Price: ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को 930 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है। यह BSE पर शेयर के बंद भाव से 36.5% अधिक है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का प्रतिकूल नियर टर्म आउटलुक, फेवरेबल वैल्यूएशन पर शेयर में एंट्री की गुंजाइश पैदा कर रहा है।
19 फरवरी को कारोबार बंद होने पर टाटा मोटर्स शेयर मामूली गिरावट के साथ 680.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी जुलाई 1998 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। BSE के डेटा के मुताबिक, टाटा मोटर्स के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,179.05 रुपये 30 जुलाई 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 667 रुपये 17 फरवरी 2025 को दर्ज किया गया।
CLSA के एनालिस्ट्स का मानना है कि टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (JLR) वर्तमान में वित्त वर्ष 2027CL के EV/EBITDA के 1.2 गुना पर कारोबार कर रही है। यह इसके 2.5 गुना के नॉर्मेटिव मल्टीपल से काफी कम है।
एक साल में 27 प्रतिशत गिरा Tata Motors
टाटा मोटर्स का शेयर एक साल में 27 प्रतिशत नीचे आया है। एक महीने में कीमत 12 प्रतिशत टूटी है। टाटा मोटर्स में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। 6 महीनों में शेयर की कीमत लगभग 40 प्रतिशत नीचे आई है। CLSA का मानना है कि इसकी वजह वित्त वर्ष 2026 के लिए प्रमुख बाजारों में जगुआर लैंड रोवर और डॉमेस्टिक हैवी कमर्शियल व्हीकल्स, पैसेंजर व्हीकल्स का कमजोर डिमांड आउटलुक है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।