Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचसीबीसी (HSBC) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। HSBC ने टाटा मोटर्स के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। हालांकि उसने इसका टारगेट प्राइस 930 रुपये से घटाकर अब 840 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट प्राइस अब भी टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से 29% की संभावित बढ़त दिखाता है।
क्या है HSBC की रिपोर्ट में?
HSBC ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 2-3 तिमाहियों में टाटा मोटर्स के वैल्यूएशन में जो गिरावट आई थी, उसके बाद अब यह आकर्षक स्तर पर पहुंच गया है। खासतौर पर कंपनी की जगुआर लैंड रोवर (JLR) यूनिट का वैल्यूएशन FY26 EV/EBITDA के हिसाब से 1.8 गुना हो गया है, जो ऐतिहासिक औसत के निचले छोर पर है।
इन 2 कारणों से आ सकती है तेजी
HSBC ने कहा कि अगर मार्च तिमाही में JLR अपने टारगेट्स को पूरा करता है, तो यह टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए बड़ा री-रेटिंग ट्रिगर साबित हो सकता है। इसके अलावा पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में नई गाड़ियों की लॉन्चिंग से इसकी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हो सकती है, जो इसकी इसकी ग्रोथ को और रफ्तार दे सकती हैं।
फिलहाल टाटा मोटर्स के शेयर अपने 1,179 रुपये के ऑलटाइम हाई से करीब 45 फीसदी नीचे गिर चुके हैं। यह स्तर इसने 30 जुलाई 2024 को छुआ था। 2025 में अब तक स्टॉक 12% गिर चुका है और अब यह 52-वीक लो से उबरने की कोशिश कर रहा है। गुरुवार 13 मार्च को यह शेयर 654.7 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जो 2% की गिरावट दिखाता है।
फंड जुटाने की तैयारी में टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने बताया कि उसका बोर्ड आगामी 19 मार्च को बैठक करेगा, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये तक की फंडिंग जुटाने पर विचार किया जाएगा। यह राशि नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके जुटाई जाएगी।
एनालिस्ट्स की राय क्या कहती है?
टाटा मोटर्स के शेयर को फिलहाल 34 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 21 ने टाटा मोटर्स को "Buy" रेटिंग दी है। 8 एनालिस्ट्स ने "होल्ड" और 5 ने "Sell" की सलाह दी है। एनालिस्ट्स के कंसेंसस अनुमान के मुताबिक, यह स्टॉक मौजूदा स्तर से 25% तक ऊपर जा सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।