Tata Motors Shares: इन 2 कारणों से चढ़ेगा टाटा मोटर्स का शेयर, HSBC ने दी 'Buy' की सलाह, जानें टारगेट प्राइस

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचसीबीसी (HSBC) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। HSBC ने टाटा मोटर्स के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। हालांकि उसने इसका टारगेट प्राइस 930 रुपये से घटाकर अब 840 रुपये कर दिया है

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
Tata Motors shares: फिलहाल टाटा मोटर्स के शेयर अपने ऑलटाइम हाई से करीब 45% नीचे गिर चुके हैं

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचसीबीसी (HSBC) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। HSBC ने टाटा मोटर्स के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। हालांकि उसने इसका टारगेट प्राइस 930 रुपये से घटाकर अब 840 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट प्राइस अब भी टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से 29% की संभावित बढ़त दिखाता है।

क्या है HSBC की रिपोर्ट में?

HSBC ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 2-3 तिमाहियों में टाटा मोटर्स के वैल्यूएशन में जो गिरावट आई थी, उसके बाद अब यह आकर्षक स्तर पर पहुंच गया है। खासतौर पर कंपनी की जगुआर लैंड रोवर (JLR) यूनिट का वैल्यूएशन FY26 EV/EBITDA के हिसाब से 1.8 गुना हो गया है, जो ऐतिहासिक औसत के निचले छोर पर है।

ब्रोकरेज ने कहा कि JLR में डिस्काउंट और वारंटी कॉस्ट में कमी आने से कंपनी के मुनाफे में सुधार हो सकता है। साथ ही उसने घरेलू बाजार में छोटे कमर्शियल वाहनों (SMCV) की बिक्री में रिकवरी से टाटा मोटर्स के मार्जिन प्रोफाइल में सुधार की भी उम्मीद जताई है।


इन 2 कारणों से आ सकती है तेजी

HSBC ने कहा कि अगर मार्च तिमाही में JLR अपने टारगेट्स को पूरा करता है, तो यह टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए बड़ा री-रेटिंग ट्रिगर साबित हो सकता है। इसके अलावा पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में नई गाड़ियों की लॉन्चिंग से इसकी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हो सकती है, जो इसकी इसकी ग्रोथ को और रफ्तार दे सकती हैं।

फिलहाल टाटा मोटर्स के शेयर अपने 1,179 रुपये के ऑलटाइम हाई से करीब 45 फीसदी नीचे गिर चुके हैं। यह स्तर इसने 30 जुलाई 2024 को छुआ था। 2025 में अब तक स्टॉक 12% गिर चुका है और अब यह 52-वीक लो से उबरने की कोशिश कर रहा है। गुरुवार 13 मार्च को यह शेयर 654.7 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जो 2% की गिरावट दिखाता है।

फंड जुटाने की तैयारी में टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने बताया कि उसका बोर्ड आगामी 19 मार्च को बैठक करेगा, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये तक की फंडिंग जुटाने पर विचार किया जाएगा। यह राशि नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके जुटाई जाएगी।

एनालिस्ट्स की राय क्या कहती है?

टाटा मोटर्स के शेयर को फिलहाल 34 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 21 ने टाटा मोटर्स को "Buy" रेटिंग दी है। 8 एनालिस्ट्स ने "होल्ड" और 5 ने "Sell" की सलाह दी है। एनालिस्ट्स के कंसेंसस अनुमान के मुताबिक, यह स्टॉक मौजूदा स्तर से 25% तक ऊपर जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IndusInd Bank Shares: RBI के सपोर्ट पर शेयर रॉकेट, 5% से अधिक की ताबड़तोड़ रिकवरी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 17, 2025 10:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।