IndusInd Bank Shares: बिकवाली की आंधी से जूझ रहे इंडसइंड बैंक के शेयरों को आरबीआई के बयान से बहुत बड़ा सपोर्ट मिला है। आरबीआई का कहना है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और इसकी वित्तीय सेहत बेहतर बनी हुई है। आरबीआई के इस बयान पर इंडसइंड बैंक के शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला और आज इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया। पिछले कारोबारी हफ्ते की बात करें तो 11 मार्च को इसे ऐसा झटका लगा था कि एक ही कारोबारी दिन में यह रिकॉर्ड 27 फीसदी टूट गया। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 676.95 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.30 फीसदी फिसलकर 707.75 रुपये तक आ गया था।
IndusInd Bank पर क्या कहना है RBI का?
आरबीआई का कहना है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी बनी हुई है और इसकी वित्तीय स्थिति भी बेहतर बनी हुई है। आरबीआई के मुताबिक दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का कैपिटल एडवायजरी रेश्यो 16.46% और प्रोविजन कवरेज रेश्यो 70.2% है। इसके अलावा 9 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक बैंक ने 113% का लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) बनाए रखा है जो 100 फीसदी की नियामकीय जरूरतों से काफी ऊपर है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की हालत?
पिछले साल 8 अप्रैल 2024 को इंडसइंड बैंक के शेयर एक साल के रिकॉर्ड हाई 1576.00 रुपये पर थे। अकाउंट में गड़बड़ी से जुड़ी रिपोर्ट्स पर पिछले हफ्ते 12 मार्च को इसके शेयर 605.40 रुपये के भाव पर आ गए थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचले स्तर है और यह एक साल के हाई से 61 फीसदी से अधिक डाउनसाइड था। इस निचले स्तर से अब तक यह 15 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन एक साल के हाई से अब भी यह 55 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।