Tata Motors ने हिट किया 52 वीक का हाई, एक फैसले से शेयर में आई तेजी

यह लगातार 5वां दिन है, जब टाटा मोटर्स का शेयर चढ़ा है। सौदे के तहत व्हीकल डिजाइन कंपनी Tata Technologies Limited की इक्विटी वैल्यूएशन 16,300 करोड़ रुपये आंकी गई है। 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 9 प्रतिशत हिस्सेदारी TPG राइज क्लाइमेट खरीदेगी, जबकि बाकी की 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी RTEF को जाएगी। यह ट्रांजेक्शन 27 अक्टूबर तक पूरा होगा

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ 668.80 रुपये पर खुला।

टाटा ग्रुप की व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर ने सोमवार 16 अक्टूबर को 52 सप्ताह का उच्च स्तर छू लिया। इसके पीछे प्रमुख कारण रहा कंपनी का सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलोजिज (Tata Technologies Limited) में हिस्सेदारी बेचना। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा था कि वह टाटा टेक्नोलोजिज लिमिटेड (TTL) में अपनी 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,613.7 करोड़ रुपये में बेचेगी। यह हिस्सेदारी बिक्री TPG राइज क्लाइमेट को की जा रही है। इस खबर के चलते BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ 668.80 रुपये पर खुला।

दोपहर होते-होते इसने पिछले बंद भाव 667.15 रुपये से 1.6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 677.90 रुपये का मार्क छू लिया। यह BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। NSE पर शेयर सुबह 668.55 रुपये पर खुला और फिर इसने पिछले बंद भाव 667.10 रुपये से 1.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 677.80 रुपये का मार्क टच किया। यह NSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। यह लगातार 5वां दिन है, जब टाटा मोटर्स का शेयर चढ़ा। कारोबार खत्म होने पर शेयर मामूली गिरावट के साथ 666 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

कौन खरीदेगा कितनी हिस्सेदारी


टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा है कि उसने टाटा टेक्नोलोजिज में इस हिस्सेदारी बिक्री के संबंध में एक शेयर खरीद समझौता साइन कर लिया है। 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 9 प्रतिशत हिस्सेदारी TPG राइज क्लाइमेट खरीदेगी, जबकि बाकी की 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी RTEF को जाएगी। बदले में टाटा मोटर्स को TPG से 1,467 करोड़ और RTEF से 146.7 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह ट्रांजेक्शन 27 अक्टूबर तक पूरा होगा। इस सौदे के तहत व्हीकल डिजाइन कंपनी टीटीएल की इक्विटी वैल्यूएशन 16,300 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Titan का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Sharekhan के 3 एफएंडओ निवेशकों को करेंगे मालामाल

जल्द आने वाला है IPO

टाटा टेक्नोलोजिज का IPO जल्द ही आने वाला है। 19 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का IPO आ रहा है। कंपनी ने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स मार्च 2023 में सबमिट किए थे और 27 जून को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई। टाटा टेक अपने IPO में ₹2 प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले 9.57 करोड़ शेयर पेश करने वाली है। IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। OFS के तहत टाटा मोटर्स, अल्फा टीसी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 23.60% होगा। कंपनी ने IPO प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटी और बोफा सिक्योरिटीज को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।