Tata Motors का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से 43% गिर चुका है, अभी निवेश नहीं किया तो हाथ में नहीं आएगा यह स्टॉक

टाटा मोटर्स कार, एसयूवी, क्रॉसओवर सहित पैसेंजर्स और कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। पिछले साल जुलाई में यह स्टॉक 1100 रुपये के पार निकल गया था। तब से गिरकर यह करीब आधे भाव पर आ गया है

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
जेएलआर के उत्पादन में साणंद की बड़ी भूमिका होगी। इस प्लांट में उत्पादन से जेएलआर के मॉडल्स की कॉस्ट घटेगी।

टाटा मोटर्स का शेयर 25 फरवरी को अपने 52 हफ्ते के लो पर आ गया। यह अपने ऑल-टाइम हाई से 43 फीसदी गिर चुका है। जुलाई 2024 में यह स्टॉक 1,179 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका ऑल-टाइम हाई था। इस स्टॉक पर बिकवाली का दबाव लगातार बना हुआ है। इसकी वजह प्रमुख बाजारों में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का कमजोर डिमांड आउटलुक है। घरेलू बाजार में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स और हेवी कमर्शियल व्हीकल्स की मांग कमजोर रहने का अनुमान है।

अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी का पड़ सकता है असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर अपनी पॉलिसी लागू करते हैं तो इसका असर भी अमेरिका में जेएलआर की बिक्री पर पड़ेगा। JLR की कुल बिक्री में अमेरिकी मार्केट की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। सवाल है कि क्या Tata Motors स्टॉक काफी ज्यादा टूटने के बाद निवेश के लिए अट्रैक्टिव हो गया है?


630-640 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट

वेव्स स्ट्रेटेजी एडवाइजर्स के आशीष कयाल ने कहा, "टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव सितंबर-अक्टूबर 2023 के भाव के करीब आ गया है। यह ऑल-टाइम हाई से करीब 50 फीसदी गिर चुका है। इस स्टॉक के लिए 630-640 रुपये के करीब स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस सपोर्ट के टूटने की उम्मीद नहीं दिखती।" उन्होंने कहा कि निवेशकों को यह स्टॉक अपने पास बनाए रखना चाहिए। वे इस स्टॉक में कम भाव पर निवेश बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का स्टॉक फिर से 850-900 रुपये के लेवल पर जाएगा। लेकिन, इसमें कम से कम एक से डेढ़ साल का समय लग सकता है।

लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने से होगी कमाई

ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के गौरांग शाह का मानना है कि जेएलआर के उत्पादन में साणंद की बड़ी भूमिका होगी। इस प्लांट में उत्पादन से जेएलआर के मॉडल्स की कॉस्ट घटेगी। उन्होंने कहा, "जहां तक घरेलू बाजार की बात है तो टाटा मोटर्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस का प्रदर्शन भी अच्छा है। खबर है कि कंपनी अपने कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस को अलग कर नई कंपनी बनाना चाहती है। मैनेजमेंट ने कंपनी को कर्ज-मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। इसलिए मौजूदा लेवल से यह स्टॉक और गिरने वाला नहीं है। इस स्टॉक को लंबे समय तक निवेशक अपने पास बनाए रख सकते हैं।"

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

पिछले साल विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टाटा मोटर्स को अपग्रेड किया था। इसे उन शेयरों की लिस्ट में शामिल किया था, जिनके बेहतर प्रदर्शन को लेकर यह ब्रोकरेज फर्म आश्वस्त था। उसने कहा है कि JLR की प्रति शेयर 450 रुपये की एंप्लॉयड शेयर वैल्यू के टारगेट के मुकाबले अभी एंप्लॉयड वैल्यू प्रति शेयर 200 रुपये है। इसका मतलब है कि अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने का ज्यादा असर जेएलआर पर नहीं पड़ेगा। टाटा मोटर्स को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 20 ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Feb 25, 2025 1:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।