Get App

फुल स्पीड में Tata Motors, कंपनी के शेयरों ने तोड़ा पिछले 7 साल का रिकॉर्ड

कंपनी की ग्रोथ की संभावनाओं की वजह से निवेशक इस शेयर में लगातार निवेश कर रहे हैं। BSE में 20 जून को कंपनी के शेयर 3.10 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 583.30 रुपये पर बंद हुए, जो 8 सितंबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा है। कंपनी ने पिछले तीन साल में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में तकरीबन 3 गुना बढ़ोतरी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2023 पर 9:45 PM
फुल स्पीड में Tata Motors, कंपनी के शेयरों ने तोड़ा पिछले 7 साल का रिकॉर्ड
सेल्स आउटलेट के मामले में टाटा मोटर्स देश में दूसरे नंबर पर है। देशभर में उसके कुल 1,410 शोरूम हैं।

Tata Motors के शेयर 20 जून को 7 साल की रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गए। कंपनी की ग्रोथ की संभावनाओं की वजह से निवेशक इस शेयर में लगातार निवेश कर रहे हैं। बीएसई में कंपनी के शेयर 3.10 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 583.30 रुपये पर बंद हुए, जो 8 सितंबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा है।

आइए, हम जानते हैं कि कंपनी के स्टॉक क्यों तेज रफ्तार से भाग रहे हैं:

प्रॉडक्शन पर फोकस

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी (Tata Motors) ने पिछले तीन साल में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में तकरीबन 3 गुना बढ़ोतरी की है। कंपनी ने हाल में फोर्ड का सानंद प्लांट खरीदा है। इसके साथ ही, इसकी ऑटोमोबाइल क्षमता 10 लाख यूनिट सालाना हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें