Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप के इस शेयर में क्या अभी पैसा लगाने का वक्त है!

Tata Power ने लगातार 17वीं तिमाही में नेट प्रॉफिट में लगातार वृद्धि दर्ज की है शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा पावर में वित्तीय स्थिति मजबूत देखने को मिल रही है इसका EBITDA भी अभी कंफर्टेबल स्थिति में है

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
टाटा पावर पर क्या है राय

Tata Power Share Price: टाटा पावर ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं। टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू में मामूली इजाफा दर्ज किया है। हालांकि अब ये स्टॉक निवेशकों की भी रडार पर होगा। वहीं कंपनी ने लगातार 17वीं तिमाही में नेट प्रॉफिट में लगातार वृद्धि दर्ज की है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा पावर में वित्तीय स्थिति मजबूत देखने को मिल रही है। इसका EBITDA भी अभी कंफर्टेबल स्थिति में है। टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए 1,076.12 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल के 1,052.14 करोड़ रुपये की तुलना में 2 फीसदी का इजाफा दर्शाता है।

ऑर्डर बुक और मजबूत हुई

टाटा पावर अपने कारोबार को अच्छी स्थिति में रखने में कामयाब रही है। वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्र में टाटा पावर की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है। ऐसे में निवेशकों को मन में सवाल है कि आखिर टाटा पावर में खरीदारी करनी चाहिए या नहीं? Q3FY24 के लिए टाटा पावर के नतीजों पर बोलते हुए स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट ध्रुव मुदारड्डी ने कहा, "टाटा पावर ने Q3FY24 में कमजोर प्रदर्शन की सूचना दी है, रेवेन्यू और EBITDA वृद्धि में बाजार का अनुमान गायब है, लेकिन उच्च बिजली की कीमतों, उच्च पीएलएफ के कारण अपने नेट प्रॉफिट की उम्मीदों से पीछे है।''


बाजार में उपस्थिति

उन्होंने कहा कि मध्यम आय के बावजूद, टाटा पावर ने अपने मुख्य व्यवसाय संचालन में मजबूती का प्रदर्शन किया है, जिसे समूह कैप्टिव ऑर्डर और छत पर सौर ऊर्जा जैसे वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्रों में इसके विविधीकरण के जरिए पूरक किया गया है। इसके अलावा, यूटिलिटी-स्केल सौर ईपीसी व्यवसाय ने Q3FY24 के दौरान ₹2,193 करोड़ मूल्य के कुल 612MW के महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किए हैं, जो नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत मांग और बाजार में उपस्थिति का संकेत देता है।

ये दी सलाह

टाटा पावर के शेयरधारकों को शेयर को बनाए रखने की सलाह देते हुए आनंद राठी के सीनियर मैनेजर - टेक्निकल रिसर्च, गणेश डोंगरे ने कहा, "टाटा पावर के शेयर ₹330 से ₹440 प्रति शेयर के दायरे में हैं। शेयर को ₹360 पर तत्काल सपोर्ट प्राप्त है। इसलिए, मेरी सलाह है कि टाटा पावर के शेयरधारकों को शेयर को होल्ड करना होगा और अगर यह शेयर लगभग ₹360 से ₹370 प्रति शेयर के दायरे में आता है तो इसमें और जोड़ना होगा। हालांकि, उन्हें ₹330 प्रति शेयर के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखना होगा।''

नए निवेशकों को सुझाव पर, गणेश डोंगरे ने कहा, "नए निवेशक ₹330 प्रति शेयर के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए टाटा पावर को ₹360 से ₹370 के स्तर पर खरीद सकते हैं। स्टॉक वापस उछल सकता है और शॉर्ट टर्म में ₹420 से ₹440 के स्तर को छू सकता है।"

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 10, 2024 4:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।